Page Nav

HIDE
Friday, May 16

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

डॉक्टर्स डे : भारत विकास परिषद ने स्थानीय चिकित्सको का किया बहुमान

बाप न्यूज़ |  डॉक्टर्स डे पर शनिवार को भारत विकास परिषद शाखा बाप ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य पर तथा चिकित्सको का उनके निवास जाकर शाल ओढ़ाक...


बाप न्यूज़
डॉक्टर्स डे पर शनिवार को भारत विकास परिषद शाखा बाप ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य पर तथा चिकित्सको का उनके निवास जाकर शाल ओढ़ाकर बहुमान किया। शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी ने कहा कि दिन रात मरीज की सेवा करने वाला चिकित्सक भगवान से कम नही है। उनकी सेवा से उनके प्राण बचते है, इसीलिए धरती के भगवान चिकित्सक को कहा गया। 
संघचालक मनसुख पालीवाल ने कहा कि चिकित्सक का मान सम्मान जितना किया जाय उतना कम ही है।
चिकित्सक अपनी नींद खराब कर दुसरो की सेवा करता है। भारत विकास परिषद की अनूठी पहल पर बाप शाखा धन्यवाद कि पात्र है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक दौलत कुमावत ने ग्रामीण क्षेत्रो में इस प्रकार के सम्मान को मनोबल बढ़ाने वाला कदम बताया। भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं से चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग की अपील की।
डाक्टर्स डे पर डॉ. दौलत कुमावत,  डॉ. प्रेम गवाला, डॉ. अनिल पालीवाल, डॉ. प्रभाकर डी चांदने, डॉ. अभित त्रिवेदी, डॉ. एसएन शर्मा का बहुमान किया गया। इस मौके पर जिला सह समन्वयक अखेराज खत्री, अध्यक्ष ओम राठी, सचिव बुधराम सियाक़, कोषाध्यक्ष भवर लाल दवे, खण्ड संघचालक मनसुख पालीवाल, महेश्वरी समाज अध्यक्ष अशोक चाण्डक, हेमराज सोनी, प्रकाश कुमावत, दामोदर मेहता, सुरेश पालीवाल, पुखराज, देवीलाल पालीवाल, मुलसिंह मोडरडी, भवरलाल राठी आदि।