Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

धूमधाम से मनाया अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस

बाप न्यूज़ |   कोरोना काल में जब वायरस के कारण पूरी दुनिया में लोग पीड़ित थे, तब डॉक्टरों के साथ ही नर्सों की भूमिका बहुत अहम हो गई थी। कोवि...


बाप न्यूज़ |  
कोरोना काल में जब वायरस के कारण पूरी दुनिया में लोग पीड़ित थे, तब डॉक्टरों के साथ ही नर्सों की भूमिका बहुत अहम हो गई थी। कोविड संकट के दौरान हेल्थ वर्कर कोरोना वॉरियर्स बनकर इस वायरस से हमारी सुरक्षा करते रहे। दिन रात डॉक्टरों के साथ नर्सों ने लोगों की सेवी की। किसी भी रोगी के स्वास्थ्य के लिए एक डॉक्टर जितना अहम भूमिका में होता है, उतना ही महत्वपूर्ण रोल नर्स का भी होता है। नर्स ही बीमार की देखभाल करती है। पूरा दिन एक डॉक्टर एक मरीज के पास नहीं रह सकते हैं। नर्स मरीज की हालत की निगरानी करती है। नर्स के इसी सेवा भाव को सम्मानित करने और उनके योगदान की सराहना करने के लिए हर साल दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। नर्स दिवस आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित है। इसलिए इस दिन को 12 मई को मनाते हैं। फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म 12 मई को ही हुआ था। उन्होंने ही नोबेल नर्सिंग सेवा की शुरुआत की थी।
स्वास्थ्य कमिर्यों का सहयोग करने पर पंचारिया का हुआ सम्मान
अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर फलोदी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धा से याद किया गया। कार्यक्रम में बाप व फलोदी ब्लॉक के सभी नर्सिंग कर्मिंयों का सम्मान किया गया। इस मौके पर घंटियाली और बाप क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों के अच्छे सहयोग ( कोविड काल में ) के लिए सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पंचारिया का भी महान नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर देकर सम्मान किया गया। मनोज पंचारिया ने समस्त आरएनयू के पदाधिकारीयों का धन्यवाद  ज्ञापित किया 
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. जितेन्द्र राजपुरोहित, बाप ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पर्बत सिंह भाटी, डॉ. नरेश कुमार कुमावत फलोदी, डॉ.  सन्दीप हरीतवाल लोहावट, डॉ.  सन्दीप दाधीच आऊ, पीएमओ डॉ. प्रेमसुख सुथार, दुसरा दशक निदेशक मुरारी लाल थानवी एवं राजस्थान नर्सेज युनियन जिला फलोदी के समस्त पदाधिकारी जिलाध्यक्ष मांगीलाल विश्नोई, प्रदेश महासचिव भंवरलाल विश्नोई, आरएनयू सदस्य नर्सिंग ऑफिसर विशनाराम विश्नोई व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।