Page Nav

HIDE
Saturday, July 5

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

घायल गाय को नन्द वंदन गौशाला पहुंचाया

बाप न्यूज |  नूरे की भुर्ज गांव में भड़ला चौराहा के पास बाप से आ रही एक आइसक्रीम पिकअप ने गाय को टक्कर मार दी। जिससे गाय घायल हो गई और पिछल...


बाप न्यूज
नूरे की भुर्ज गांव में भड़ला चौराहा के पास बाप से आ रही एक आइसक्रीम पिकअप ने गाय को टक्कर मार दी। जिससे गाय घायल हो गई और पिछले पैर टूट गए। उसी दौरान सामाजिक कार्यकर्ता भोमराज सुथार अपनी ड्यूटी समय में धोलिया से बाप जा रहे थे। उन्होने पिकअप ड्राइवर व मालिक से फोन पर बातचीत कर गाय का उचित इलाज की सलाह दी। सुथार ने सौर्य ऊर्जा-सहज संस्था की पशु मेडिकल टीम याकूब अली व चिकित्सक को बुलाकर प्राथमिक इलाज करवाया। इसके बाद सुथार ने तुरन्त नन्द वंदन गौशाला से फोन पर बात कर गाय को स्थानीय पिकअप में डालकर रेफर करवाया। नन्द वंदन गौशाला में गाय का इलाज किया जाएगा।