Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सांवरा गांव में पहले दिन 729 लोग हुए लाभांवित

बाप न्यूज | मंहगाई रात कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग 2023 के तहत बाप पंचायत समिति में दूसरा शिविर बुधवार से ग्राम पंचायत सांवरा गांव में ...


बाप न्यूज | मंहगाई रात कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग 2023 के तहत बाप पंचायत समिति में दूसरा शिविर बुधवार से ग्राम पंचायत सांवरा गांव में शुरू हुआ। शिविर में सरपंच सांवरा गांव कन्हैयालाल छंगाणी, रावरा, नेवा आदि पंचायतों के जनप्रतिधि एवं उपखंड अधिकारी व शिविर प्रभारी मांगीलाल, विकास अधिकारी प्रवीणसिंह, तहसीलदार रमजान खां, पहाड़सिंह रावरा, राजीव युवा गांधी मित्र मनोज पुरोहित सहित विभिन्न विभागों  के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर के पहले दिन 729 ग्रामीण लाभांवित हुए।

शिविर प्रभारी एसडीएम मांगीलाल ने बताया कि शिविर में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना में 79, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ता को 100 यूनिट प्रतिमाह) में 48, मुख्यमंत्री निशुलक बिजली योजना (कृषि उपभोक्ता को 2000 यूनिट प्रतिमाह) में 01, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फुड पैकेट योजना में 209, महात्मा गांधी मनरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त कार्य दिवस) तथा अन्य याेजनाओं में 01 को लांभावित किया गया। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 50, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना में 190, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 168 का पंजीकरण किया गया।