Page Nav

HIDE
Saturday, May 3

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

जोधपुर में हुआ समता सैनिक दल का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं प्रशिक्षण

उपखण्ड बाप, फलोदी, लोहावट एवं पंस. बापिणी, आऊ के 60 से अधिक कार्यकर्ताओं ने लिया भाग  बाप न्यूज | समता सैनिक दल का प्रदेश स्तरीय 2 दिवसीय क...


उपखण्ड बाप, फलोदी, लोहावट एवं पंस. बापिणी, आऊ के 60 से अधिक कार्यकर्ताओं ने लिया भाग 
बाप न्यूज | समता सैनिक दल का प्रदेश स्तरीय 2 दिवसीय कार्यकर्ता  सम्मेलन एवं प्रशिक्षण जोधपुर में मेघवाल समाज (संस्थान) छात्रावास मसूरिया में आयोजित हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि बौद्ध भुक्खु कश्यप आनन्द फुलेरा तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं अध्यक्षता प्रदेश महिला विंग अध्यक्षता ने कमला बुगालिया की रही। 
कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सागर, प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल बौद्ध, प्रदेश प्रधान एवं दक्ष प्रशिक्षक महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, जिला जोधपुर शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश बौद्ध, ग्रामीण अध्यक्ष इमाराम मेघवाल भीकमकोर, जिला महासचिव अशोक कुमार मेघवाल फलोदी, महिला विंग जिला अध्यक्ष अरूणा बारूपाल ने प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया। 
प्रशिक्षण में दलित समाज की दशा को देखते हुए बाबा साहेब की विचारधारा एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की कार्याकर्ताओं में समझ बनाई तथा प्रशिक्षणार्थियों को बाबा साहेब द्वारा स्थापित सामाजिक जन संगठन समता सैनिक दल को गांव-ढाणी में जन-जन तक पहुंचाने, आमजन को अम्बेडकर विचारधारा एवं संवैधानिक विचारधारा से जोड़ने, आमजन के दुख सुख में भागीदार रहने, संगठन के कार्यकर्ताओं की वर्तमान चुनौतियों, भविष्य में युवाओं की दशा एवं दिशा, सामाजिक उन्मूलन, रूढ़िवादी परंपराओं एवं सामाजिक गलत मान्यताओं को त्यागकर आमजन को भी त्यागने के लिए प्रेरित कराने, सामाजिक सरोकार के कार्य करने सहित तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया।  प्रशिक्षण में दक्ष  प्रशिक्षको एवं संगठन के अनुभवी पदाधिकारियों व वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण की समझ बनाते हुए बाबा साहेब के विचारधारा के पथ पर चलने एवं जीवन में उतारने का आह्वान किया।
उल्लेखनीय कार्य करने वालो का किया सम्मान 
तहसील शाखा बाप टीम में उल्लेखनीय कार्य करने वालो में तहसील अध्यक्ष गणपत भाट,  बाप महासचिव ज्ञानाराम पंवार मनचीतिया, अध्यक्ष अशोक बान्दड़ा, महासचिव देशराज सोलंकी, कानासर अध्यक्ष रेवंतराम तंवर, राणेरी अध्यक्ष पेमाराम बारूपाल, किशनाराम बारूपाल खेतूसर,  वृयोवृद्व मुख्या पेमाराम भील, कमला भील भोजो की बाप चक नं 1,  थानाराम भील रामनगर, कमला भील मालमसिंह की सिड्ड को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जेठाराम तंवर कानासर, चैनाराम सोलंकी मनचीतिया, ओमप्रकाश कड़ेला सेवड़ा को प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल बौद्ध ने नियुक्ति-पत्र देकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सम्मेलन का संचालन प्रोफेसर अर्जुन यादव ने किया। जिला अध्यक्ष शहर ओमप्रकाश बौद्ध ने आभार जताया। 
इस मौके पूर्व एसएसडी प्रदेश अध्यक्ष एवं अजाक प्रदेश अध्यक्ष  बीएल बुगालिया जोधपुर, उपाध्यक्ष बसंत रोयल, प्रदेश प्रधान महासचिव नथमल खीची, अरूणा लीलावत कबीर नगर, एडवोकेट शिवलाल बरवड़, अमित धनदे बाड़मेर, बापिणी अध्यक्ष उदाराम मेघवाल, चनणाराम सेजू ढ़ढू, शांति पंवार बिठड्डी, निरमा मेघवाल फलोदी, गिरधारीराम भाटिया, लिखमाराम भील, खींवराज मिडल कपुरिया, नरुराम ईशरु, अमराराम बोस बाड़मेर, सुखाराम, गुडिया पंवार, हिरालाल पंवार, देवाराम मेघवाल, पवनी जालोर, सुरजाराम मेघवाल, भंवरीदेवी, जोगाराम, पुखराज नौसर, भानुप्रकाश बेदु कल्ला, श्रवण कुमार लोहावट, दिलीप पंवार, हरीराम सेजू, हरि बा, गिरधारी भील सहित प्रदेश के एसएसड़ी के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं चार दर्जन बच्चे ने सम्मेलन एवं प्रशिक्षण में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

फलोदी में परशुराम जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

हिम्मत रखो, आगे बढ़ते रहो यही जीवन है : लीला देवी पालीवाल

सोलर प्लांट में घुसकर मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार

गाडना को प्रस्तावित ग्राम पंचायत बावड़ी बरसिंगा में करे शामिल

देशनोक ऑवरब्रिज हादसा : एक माह बाद भी पीड़ित परिवार को नही मि...

14 किलो 640 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार

ईडी की कार्रवाई एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बाप में कांग्र...

जीपीएस के माध्यम से होगी पेयजल टैंकरों की प्रभावी निगरानी - ...

श्री खेतेश्वर जयंती पर फलोदी में निकाली गई विशाल वाहन रैली

ऑयल इंडिया कंपनी में बेशकीमती सामान चोरी मामले का खुलासा, ती...