Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

नेत्र जांच शिविर में 59 मरीज लाभांवित

बाप न्यूज |  सौर्य ऊर्जा कंपनी के सहयोग से वॉकहार्ड फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा बुधवार को राणेरी ग्राम पंचायत में निशुल्क आंखों की जा...

बाप न्यूजसौर्य ऊर्जा कंपनी के सहयोग से वॉकहार्ड फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा बुधवार को राणेरी ग्राम पंचायत में निशुल्क आंखों की जांच परामर्श व मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 59 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इसमें मोतियाबिंद के 7 मरीजो को हायर सेंटर ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया। मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरिप्रसाद चोपड़ा, नर्सिंग सुशीला चौधरी, मोबिलाइजर अशोक कुमार व नकता राम ने एलईडी पर आंखों की देखभाल की शॉर्ट मूवी व पैम्पलेट के माध्यम से मौजूद मरीजों को जागरूक किया। राणेरी सरपंच भूराराम मेघवाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राणेरी अध्यापिका पुष्पा, ग्रामीण देवाराम का सहयोग रहा। राणेरी सरपंच भूराराम ने कहा कि सौर्य ऊर्जा की मोबाइल मेडिकल टीम उनकी ग्राम पंचायत क्षेत्र में 8 लोकेशन पर मेडिकल शिविरों का आयोजन करती है। जिससे आमजन को बहुत लाभ मिल रहा है। प्राथमिक स्तर का उपचार उन्हें घर बैठे प्राप्त हो जाता है। गर्भवती महिलाओं और विशेषकर बुजुर्गों को बहुत लाभ हो रहा है।  अध्यापिका पुष्पा ने कहा कि सौर्य ऊर्जा कम्पनी के इस शिविर में उनके विद्यालय की 17 बालिकाओं ने अपनी आंखों की जांच निशुल्क करवाई।