Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में 21 परिवाद दर्ज

बाप न्यूज |  ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाप के राजीव गांधी सेवा केंद्र स्थित वीसी कक्ष सभागार में हुई। इस ज...

बाप न्यूजग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाप के राजीव गांधी सेवा केंद्र स्थित वीसी कक्ष सभागार में हुई। इस जन सुनवाई में मुख्य सचिव उषा शर्मा वीसी के माध्यम से जुड़ी। जन सुनवाई में उपखंड अधिकारी मांगीलाल, विकास अधिकारी प्रवीणसिंह, तहसीलदार रमजान खां सहित उपखंड स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जन सुनवाई में ढीले विद्यु़त तारों को कसने, टुटे व क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने, कस्बे में जगह जगह टुटी पाइन लाइनों को ठीक करवाने, कस्बे के बस स्टेंड से अतिक्रमण हटाने, जनता जल जीवन मिशन में वंचित ढाणियों को जोड़ने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि जनता जल जीवन मिशन का कार्य बाप पंचायत क्षेत्र में अब तक केवल 30 फीसदी ही हुआ है। ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा ने बताया कि जन सुनवाई में 21 परिवाद दर्ज हुए। जिसका उपखंड अधिकारी ने संबधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में सरपंच लीलादेवी पालीवाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, वार्डपंच मनोज पुरोहित, पटवारी अबदेश मीणा आदि मौजूद रहे।