बाप न्यूज़ | रालसा (राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ) के निर्देशानुसार 26 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक संविधान सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के अंत...
बाप न्यूज़ | रालसा (राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ) के निर्देशानुसार 26 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक संविधान सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के आदेशानुसार सोमवार को यंहा निजी विद्यालय ज्ञान ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेट, बाप
लोकेश पडिहार द्वारा शिविर में बालक व बालिकाओं को संविधान द्वारा भारत के नागरिकों को प्रदत मौलिक अधिकारों एवं भारतीय राज्य के प्रति उनके मूल कर्तव्यों से उन्हें अवगत कराया गया। इस अवसर पर किशोर कुमार नाई, लिपिक श्रीराम छंगाणी व विद्यालय संचालक सुरेश विश्नोई उपस्थित रहे।