Page Nav

HIDE
Saturday, June 28

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

'बालक-बालिका को देवें भारतीय संस्कृति के अनुरूप श्रेष्ठ संस्कार'

बाप न्यूज | आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बाप द्वारा संचालित बाबा रामदेव बाल संस्कार केंद्र पर बुधवार को मातृ सम्मेलन आयोजित हुआ। केंद्र संचा...


बाप न्यूज | आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बाप द्वारा संचालित बाबा रामदेव बाल संस्कार केंद्र पर बुधवार को मातृ सम्मेलन आयोजित हुआ। केंद्र संचालक भोजाराम ने बताया कि बस्ती के टीकूराम प्रजापत की अध्यक्षता में समिति सदस्य  हनुमानराम प्रजापत, आचार्य  सुभाषचंद्र टाक ने मां सरस्वती, ओम व मां  भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुभाष चंद्र  ने कहा कि मां ही बालक की प्रथम गुरु होती है। मां जैसा चाहे, वैसा बालक का निर्माण कर सकती है।  इसलिए मां को चाहिए कि वह अपने बालक बालिका को भारतीय संस्कृति के अनुरूप श्रेष्ठ संस्कार दे। साथ ही उन्होंने माता जीजाबाई व माता कौशल्या के जीवन के प्रसंगों का स्मरण कराते हुए बताया कि हम भी अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ ऐसे संस्कारों का निर्माण करें, कि जो राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो। सारे प्राणिक, मानसिक व बौद्धिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो। जो जीवन में वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सके। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे टीकूराम ने भी परिवार के संस्कार  को बालक जैसा देखता है, वैसा बालक करता है। इसलिए परिवार में भी संस्कारों का ध्यान रखना चाहिए। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।