Page Nav

HIDE
Saturday, May 24

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

हर हर महादेव के जयघोष से शिवमय हुआ माहौल

बाप न्यूज |  सावन के पहले सोमवार कोे शिवालयों में शिवभक्तों की रेलमपेल लगी रही। सूर्योदय के साथ ही श्रद्धालु महिला, पुरूष, युवक-युवतियां शि...


बाप न्यूजसावन के पहले सोमवार कोे शिवालयों में शिवभक्तों की रेलमपेल लगी रही। सूर्योदय के साथ ही श्रद्धालु महिला, पुरूष, युवक-युवतियां शिव मंदिरों में आना शुरू हो गए थे। पहले सोमवार को हेमराज सोनी परिवार द्वारा यहां मेघराज सर तालाब पर स्थित नर्बदेश्वर महादेव मंदिर में जन कल्याण की कामना को लेकर सहस्रघट रुद्राभिषेक किया गया। आचार्य विजय श्रीमाली के सानिध्य में 11 रूद्रीपाठियों ने रूद्री पाठ कर महादेव का अभिषेक किया। सोनी के परिवार जनों के अलावा अन्य भक्त तालाब से कलश में पानी भर भर लाकर शिवलिंग पर डाल हरे थे। शृंगार के बाद आरती भजन कीर्तन करते हुए शाम सात बजे कार्यक्रम संपन्न हुआ। हर हर महादेव के नारों से सारा माहौल शिवमय हो गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।