Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शहीद भंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण 6 जुलाई को

वीरांगना व उसके परिवार को मूर्ति स्थल तक रैली से ससम्मान लाया जाएगा बाप न्यूज़ | बाप उपखंड मुख्यालय के लिए बुधवार 6 जुलाई के दिन को ऐतिहासिक...

वीरांगना व उसके परिवार को मूर्ति स्थल तक रैली से ससम्मान लाया जाएगा

बाप न्यूज़ | बाप उपखंड मुख्यालय के लिए बुधवार 6 जुलाई के दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए क्षेत्र के लोग बहुत ही उत्साह से लगे हुए है। मनचीतिया बाप निवासी अमर शहीद भंवर सिंह धनेसिंह की आदमकद मूर्ति का बुधवार प्रातः 10 बजे अनावरण जनप्रतिनिधियों व आमजन की उपस्थिति में होगा।

बाप में शहीद की मूर्ति अस्पताल चौराहा के समीप लगाई जा रही है। शहीद  भंवर सिंह 1971 में वीरगति को प्राप्त हुए थे।  समारोह आयोजन समिति सदस्य बाप के पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल ने बताया कि सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई, शिल्प एवं माटी कला बोर्ड उपाध्यक्ष डूंगर राम गेदर,  कर्नल हरेंद्र सिंह सैनिक कल्याण समिति, बाप प्रधान मौन कंवर, अधिवक्ता रतन सिंह धोलिया, पाटोदी प्रधान ममता जोगेंद्र प्रजापत, बाप सरपंच लीला देवी जगदीश पालीवाल,  सीमाजन कल्याण समिति जिला संरक्षक सांग सिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य वैशाली सुनील पालीवाल सहित कई हस्तियां समारोह में उपस्थित रहेगी। 

बुधवार 9 बजे हनुमान मंदिर के सामने से रैली द्वारा वीरांगना आनन्द कंवर व उसके परिवार को समारोह स्थल अस्पताल  चौराहा तक ले जाया जायेगा। कार्यकर्ता घर घर जाकर निमंत्रण दे रहे है।