Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

थार में जल की कमी, वर्षा जल संचय ही निदान : पालीवाल

बाप न्यूज़ | बाप क्षेत्र में संचालित ग्रामीण विकास विज्ञान समिति बाप व पाबूपुरा  द्वारा इन दिनों परम्परागत जल स्रोत्र तालाबो, नाड़ियों की खुद...

बाप न्यूज़
| बाप क्षेत्र में संचालित ग्रामीण विकास विज्ञान समिति बाप व पाबूपुरा  द्वारा इन दिनों परम्परागत जल स्रोत्र तालाबो, नाड़ियों की खुदाई, रेत निकालने का व आगोर व्यवस्थित करने का कार्य सम्पादित हो रहे है। शनिवार को बाप सरपंच लीलादेवी पालीवाल व पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, भूराराम देवासी, बाप केंद्र प्रभारी हुकमाराम पंवार, फील्ड सुपरवाइजर मंजू लता भाटी ने संस्था द्वारा 15 मई से चल रहे बाप पंचायत के पनसेरी नाड़ी व सर तालाब की खुदाई के कार्य का अवलोकन किया।
पालीवाल ने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते कहा कि रेगिस्तान में हमारा क्षेत्र शुष्क प्रदेश की श्रेणी में आता है। यहां औसत 20 से 25 सेमी वर्षा वार्षिक औसत है। पालीवाल ने कहा कि पिछले 30 वर्षों में भूजल का दोहन 135 प्रतिशत हुआ। आमजन का जल संचय क़ी तरफ ध्यान हट गया। हमारे राज्य में जल संकट है, राज्य में प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष जल की उपलब्धता 640 घन मीटर है। वही देश मे 1700 घन मीटर है।सरकार की मंशा है कि प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी प्रतिदिन उपलब्ध हो।  
सरकार इस इंतजाम में लगी है। ग्राविस संस्था वर्षा जल अधिक से अधिक संचय हो इसके लिए काम कर रही है। आने वाले दिनों में इसका परिणाम दिखेगा। केंद्र प्रभारी हुकमाराम पंवार ने बताया की वर्षा जल संचय के इसी क्रम में ग्राम पंचायत बाप की रूखमणी तलाई, सर तालाब ग्राम पंचायत ख़िदरत की गवाई नाड़ी, ग्राम पंचायत कृष्ण कल्ला के ठाकरिया नाडा, भराड़ीया नाडा में खुदाई कार्य चल रहा है। आने वाले दिनों में घटोर पंचायत की भाखरडी नाड़ी, कल्याण सिंह की सिडा की सादोलाई नाड़ी की खुदाई ग्राविस व जन सहयोग से किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक वर्षा जल संग्रह हो
जिसका आमजन के साथ जीव जंतु लाभ ले सके। पेयजल की समस्या का हल भी होगा इस समस्या का निदान जल संचय ही है। इस दौरान मंजूलता भाटी, शिव कुमार, देवकिशन पालीवाल, मनीष बालोटिया, सांगीदान पालीवाल, रूखमणी बिश्नोई, दीपा राम मेगवाल, गिरधारी हुडा, गनपत पंवार, दीपक, मोहमद जाहिद, पदमा देवी, वीडीसी अध्यक्ष नसीर खा, रेशम खा, अलीशेर, लुणकरन, खेतु लाल, दिनेश कुमावत, तेजाराम कुमावत व अखेराज आदि उपस्थित रहे।