Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

दर्जी परिवार ने गौशाला में गायो को खिलाया हरा चारा

बाप न्यूज |  बाप कस्बे में सनातनी संस्कारों का प्रवाह चल रहा है। लाेग जन्मदिन, विवाह वर्ष गांठ, सफलता, नौकरी लगने एवं अपनों की पुण्य स्मृति...

बाप न्यूजबाप कस्बे में सनातनी संस्कारों का प्रवाह चल रहा है। लाेग जन्मदिन, विवाह वर्ष गांठ, सफलता, नौकरी लगने एवं अपनों की पुण्य स्मृति में गो शालाओं में जाकर गोमाता को हरा चारा खिलाने के साथ गौशाला व नाडियो में पानी डलवाकर मन को संतुष्ट करते देखे जा रहे है। बाप निवासी स्वर्गीय बद्रीनारायण दर्जी परिवार ने उनकी स्मृति में गुरूवार को एकादशी पर स्थानीय गौशाला में 550 गोवंश को हरा चारा खिलाया।

बाप उप सरपंच गोपाल भट्ठड़ ने भी अपने जन्मदिन पर गोवंश के लिए हरा चारा डलवाने के लिए 21 हजार रूपये गौशाला प्रबंधक को दिए। गौशाला प्रबंधक ने उक्त राशि से हरा चारा मंगवा लिया गया है। दिग्विजय टेक्सटाईल इरोड के अशोक व जगदीश चाण्डक ने भी हरा चारा डलवाया। स्व. लीलाधर  भूतड़ा पारिवार ने उनकी 14वीे पुण्य तिथि पर निराश्रित गोवंश के लिए क्षेत्र की नाडियों में 51 टेंकर पानी व्यवस्था की है। प्रधानाचार्या प्रतिभा सामौर ने भी अपनी पुत्री के जन्मदिन पर नाडियों में 21 टैंकर पानी डलवाया। गौभक्त मनोज लोहिया, विजय कुमावत ने बताया कि अब सनातनी संस्कृति की तरफ हमारा रुझान बढ़ा है, ये निरन्तर जारी रहे ऐसा हम सब प्रयास करे। छोटी छोटी चिंगारी अब ज्वाला का रूप ले रही है। गोशाला संचालक मंडल ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया। इस मौके पर भूरीदेवी दर्जी, नन्द किशोर दर्जी, कैलाश दर्जी, धर्मेन्द्र दर्जी, हेमंत, ललित, देवेंद्र, स्वरूप, मंजू, कमला, सरला, कुमकुम, चादनी, भूमिका, पवन, श्रीबल्लभ व्यास, रमेश सेन, जशोदा पालीवाल, घनश्याम, कमल सिंह, विजय सिंह, उप सरपंच गोपाल भट्टड, संतोष, मनोज लोहिया  आदि मौजुद रहे।