Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ग्रीष्मावकाश में पर्यावरण प्रेमी शिक्षक कर रहे पेड़ पौधों की सार संभाल

मॉडल स्कूल के शिक्षक छुटियो में पौधों को दे रहे समय बाप न्यूज |  बाप कस्बे में संचालित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में गत वर्ष भाम...


मॉडल स्कूल के शिक्षक छुटियो में पौधों को दे रहे समय

बाप न्यूजबाप कस्बे में संचालित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में गत वर्ष भामाशाह के सहयोग से बड़ी तादाद में पौधे लगाए गए थे। वे पौधे जीवित कैसे रहे?  इसको लेकर मॉडल स्कूल के शिक्षक काफी चिंतित है। इस समय पड़ रही भीषण गर्मी से हर कोई आहत है। प्राणी हो या वनस्पति सब गर्मी से हलकान हो रहे है। अगर समय पर पानी नही मिले तो जीवन समाप्त निश्चित है। गर्मी की छुटियो में लोग घरों में आनन्द लेते या ठंडे इलाके में घूमने जाते है। इसके उलट मॉडल स्कूल के पर्यावरण प्रेमी शिक्षक राजीव कुमावत, दुर्गाराम सुथार, जगदीश कुमावत, पृथ्वीराज स्कूल में लगाए गए पेड़ पौधों की सार संभाल में जुटे है। सुबह शाम उनकी देखभाल, खाद देना, अनावश्यक मि‌ट्‌टी को निकालना सहित उनको पानी पिलाकर ग्रीष्मावकाश का आनन्द ले रहे है। राजीव कुमावत कहते है कि ‘अपनी धरती पर पेड़ पौधे होंगे तो हमे अन्यत्र जाने की जरूरत भी नही होगी’। अच्छे पर्यावरण से वायुमंडल शुद्ध रहेगा तो बारिश भी अच्छी होगी। बारिश होगी तो हरियाली होगी। हरियाली होगी तो खुशहाली होगी। बस यही संकल्प हमारी टीम का है। शरीर से परिश्रम होने के अलावा पेड़ो की सेवा का पुण्य भी मिल रहा है। हमारी टीम रचनात्मक कार्यो में अपना समय देने में रुचि रखता है। अभी करीब 50 पौधे बहुत अच्छी बढ़तवार के साथ सुरक्षित है। हम उन्हें वृक्ष बनाएंगे।