बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बे में पालीवाल ब्राह्मण समाज परिसर में 7 दिन से चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा स्थल पर प्रतिदिन द्वादश (...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बे में पालीवाल ब्राह्मण समाज परिसर में 7 दिन से चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा स्थल पर प्रतिदिन द्वादश (बारह) ज्योतिर्लिंगों का अभिषेक किया जाता है। इसी श्रंखला में बुधवार को पंडित रामावतार व प्रमोद के सानिध्य में बाप सरपंच जगदीश - लीलादेवी पालीवाल, मोहन लाल - कमला भैया, माणकलाल - लीलादेवी धामट, भंवरलाल - विमला तंवर, सुरेश - नीलकमल पालीवाल ने दुग्ध, मधु, गंगाजल, शक्कर, घी, पंचामृत व इत्र से अभिषेक कर पूजा की।
इस मौके पर पंडित रामावतार व प्रमोद ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों का विशेष महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संपूर्ण पृथ्वी में भारत भूमि वह पुण्य भूमि है, जहां पर भगवान शिव द्वादश ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुए हैं।
द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही विघ्न, भय, बाधाओं का निराकरण भगवान शिव की कृपा से हो जाता है। इस दौरान भोमसिंह बावड़ी, लूणकरण सुथार, योग गुरु लाल चंद, अमृतलाल, मास्टर रेखचन्द, अखेराज, किशन लाल पालीवाल आदि उपस्थित थे।