Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों को लगन से अध्ययन करना होगा : एसडीएम देवल

बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिक उत्सव व कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम का आयोजन ...

बाप न्यूज़
| कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिक उत्सव व कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अमृत लाल मुरलीधर भट्टड़ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।
कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में उप सरपंच युवा उधमी गोपाल भट्टड ने कहा कि  गाँवो मे बहुत प्रतिभाएं छुपी है उन्हें तराश कर उचित प्लेट फार्म देने की आवश्यकता है ताकि वे अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर सके। उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के युग मे हमे लगन से अधयापन करना होगा। विद्यार्थी अपना लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखे।
सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल ने अभिभावकों से  अपनी लाडली को शिक्षा से जोड़ने का आह्वान करते हुए छात्रों से आगे निरन्तर पढाई जारी रख अपना लक्ष्य पूरा करने की बात कही।   
कार्यक्रम में सीबीईओ खींवराज माली, भोमराज भट्टड, बालिका प्रिसिपल प्रतिभा सामौर, राजीव कुमावत मोडल स्कूल, शिक्षाविद मनसुख पालीवाल, राधेश्याम खत्री, युवा उधमी मूल सिंह मोडरडी, ज्ञानचंद तंवर, मनोज पुरोहित, व्याख्याता अशोक कुमावत, लक्ष्मण सोलंकी,  अशोक कुमार, कैलाश भार्गव, कैलाश बिश्नोई, कन्हयालाल पालीवाल, बरमानन्द, राजाराम मेगवाल, सुखराम बिश्नोई, तोलाराम पालीवाल, भंवर लाल श्रीमाली, जितेंद्र, मुरलीधर खत्री आदि उपस्थित रहे।