Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सुथार नाडा सूखा, निराश्रित गौवंश के लिए गो सेवको ने नाडे में डलवाएं पानी के टैंकर

बाप न्यूज | गर्मी बढ़ने के साथ पानी की मांग भी बढ गई है। गांव ढाणियों में बने छोटे छोटे पोखर, नाडा-नाडिया सूखी चुकी है। ऐसे में आमजन के साथ ...

बाप न्यूज | गर्मी बढ़ने के साथ पानी की मांग भी बढ गई है। गांव ढाणियों में बने छोटे छोटे पोखर, नाडा-नाडिया सूखी चुकी है। ऐसे में आमजन के साथ निराश्रित पशुओं सहित जंगली जानवर व पक्षियों के लिए भी पीने के पानी की समस्या खड़ी होेने लगी है। दो दिन पहले बाप कस्बे से 4 किलोमीटर दूर स्थित सुथार नाडा में पानी समाप्त होने की सूचना के साथ वन्य जीवों व गो माता के लिए पानी की व्यवस्था की अपील की गई। जिस पर स्थानीय गो भक्तों ने सुथार नाडा में पानी के 58 टेंकर पानी डलवाया।

समाजिक कार्यकर्ता पप्पुराम सुथार ने बताया गत वर्ष भी जन सहयोग से वर्षा होने तक सुथार नाडा में टेंकरो से गो भक्तों ने पानी भरवाया था। जिससे प्यास के कारण कोई जीव जंतु कालकलवित नही हुआ। इस वर्ष होली के दिन सोशल मीडिया पर अपील की जिस पर भंवरी देवी मनोज लोहिया ने 10 टेंकर, गवरा देवी खत्री तनसुख खत्री परिवार ने 21 टेंकर, संतोष माली धर्मेन्द्र खत्री ने 20 टेंकर तथा रावत मल खत्री परिवार ने 7 पानी के टेंकर डालने की सहमति दी है। गो भक्त मनोज लोहिय ने बताया कि सुथार नाडा में पानी के टैंकर पहुंचने शुरू हो गए है। शनिवार शाम तक 6 टैंकर पानी वंहा डलवा दिया गया था। सुथार नाड़े पर पानी उपलब्ध होने से वन्य जीवों व गोवंश को कस्बे में नही जाना पड़ेगा। वन्य जीवों की भी सुरक्षा होगी