Page Nav

HIDE
Sunday, July 6

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

रैली निकाल दिया पर्यावरण संतुलन व बेटी पढाओं व बेटी बचाओ का संदेश

बाप न्यूज |  कस्बा स्थित राउमावि में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तहत रविवार को स्वयं सेवकों ने कस्बे में पर्यावरण संतुलन व ब...

बाप न्यूजकस्बा स्थित राउमावि में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तहत रविवार को स्वयं सेवकों ने कस्बे में पर्यावरण संतुलन व बेटी पढाअो - बेटी बचाओ जन जागृति रैली निकाली। रैली को बाप सरपंच लीलादेवी, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, प्रधानाचार्य कन्हैयालाल पालीवाल, शिविर प्रभारी नवरंग लाल ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया। रैली गणेश चोक, मुख्य बाजार, बस स्टैंड, पंचायत भवन, पंचायत समिति कार्यालय होते हुए अस्पताल चौराहे पहुंची। सरपंच ने कहा कि हरियाली के लिए पौधे जरूरी है। पेड़ो की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय है। प्लास्टिक का बढ़ता प्रचलन धरती के लिए बहुत ही खराब है। पर्यावरण संतुलन के लिए विचार करना होगा। सरपंच ने कहा कि सरकार की मंशा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम को मजबूती से आगे बढ़ानी है। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक तोलाराम पालीवाल, बह्मानंद, गजेंद्र जोशी आदि उपस्थित थे।