Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

युवा अपने सामर्थ्य से ले देश के हित कुछ करने का संकल्प : बिश्नोई

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घटोर में पुरस्कार वितरण कर छात्रों का किया सम्मान  बाप न्यूज़ | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घटोर में स्वामी ...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घटोर में पुरस्कार वितरण कर छात्रों का किया सम्मान 

बाप न्यूज़ | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घटोर में स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से  23 जनवरी तक मनाए जाने वाले कर्तव्य बोध पखवाड़े के तहत भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शनिवार को सहभागी छात्रों को पुरस्कार वितरण किये गए। इस दौरान बोलते हुए भारत विकास परिषद बाप शाखा अध्यक्ष सोहनराम बिश्नोई ने कहा कि हर भारतीय को स्वामी विवेकानंद के जीवन से सीख लेनी चाहिए। राष्ट्र पहले परिवार बाद में, की धारना से ही राष्ट्र मजबूत होगा। उन्होने छात्रों से कहा कि वे अपने सामर्थ्य के अनुसार देश के हित मे कुछ योगदान करने का संकल्प ले।। छात्र अपने चरित्र निर्माण का विशेष ध्यान रखे। कक्षा 9 से 12 के 156 छात्रों ने 12 जनवरी को राष्ट्र निर्माण में युवा योगदान विषयक निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया था। उन में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को भामाशाह बालम खा व हाजी इलमदीन द्वारा स्मृति चिन्ह दिए तथा परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया।

व्याख्याता मांगीलाल कुमावत ने एकता व सहयोग का गीत प्रस्तुत किया। छात्र मोहम्मद यासीन ने विवेकानन्द के जीवन पर भाषण दिया। कार्यक्रम में उप प्रधान इस्लाम खा, शिक्षाविद बुधाराम सियाग, भामाशाह पर्यावरण प्रेमी बालम खा, युवा उद्यमी मुलसिंह मोडरडी, शिक्षक हापुराम, ओमप्रकाश मेगवाल, मानसिंह, मूलचंद तंवर, महेंद्र कुमार, अध्यापिका प्रिया, उषा शर्मा, नखता राम व सामाजिक कार्यकर्ता अखेराज खत्री आदि उपस्थित थे।