Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

महिला कृषक को दी कृषि योजनाओं की जानकारी

बाप न्यूज़ | ग्राम पंचायत धोलिया में बुधवार को कृषि विभाग की योजना अंतर्गत एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण रखा गया। कृषि पर्यवेक्षक बजरंग चौध...


बाप न्यूज़ | ग्राम पंचायत धोलिया में बुधवार को कृषि विभाग की योजना अंतर्गत एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण रखा गया। कृषि पर्यवेक्षक बजरंग चौधरी ने कृषि विभाग की योजनाओं के साथ-साथ मृदा परीक्षण व मृदा स्वास्थ्य कार्ड का महत्व बताया। साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन और जिप्सम का फसल उत्पादन में महत्व तथा भूमि सुधार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में रखी गई प्रश्नोत्तरी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता रही महिला कृषक को पुरस्कार भी दिया गया। महिला कृषक प्रशिक्षण में किसान नेता मालदेव जेठु सिंह, वार्ड पंच शिवरतन सिंह, किशोर सिंह, रिडमल सिंह, जितेंद्र सिंह, स्वरूप सिंह, महिला कृषक पुष्पा जाजड़ा, सावित्री, प्रेम कंवर, नैन कंवर, पिंकी कंवर, सुमन कंवर, छगन कंवर, मोहन कंवर आदि उपस्थित थे।