Page Nav

HIDE
Monday, May 19

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

परिषद को मजबूत बनाकर देश की समस्या का करे निवारण : शर्मा

बाप न्यूज़ | बाप कस्बे में रविवार को भारत विकास परिषद की आम सभा व दायित्व ग्रहण समारोह तुलसी गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ। समारोह में राष्ट्री...

बाप न्यूज़ | बाप कस्बे में रविवार को भारत विकास परिषद की आम सभा व दायित्व ग्रहण समारोह तुलसी गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ। समारोह में राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री डॉ. त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि परिषद के सदस्य की जिम्मेवारी बढ़ गई है। हम समाज के लिए देश के लिए कुछ करे। समाज का हमारे ऊपर ऋण है, उसे उतारने का अवसर है। परिषद ने हमे सार्वजनिक कार्य करने  का प्लेट फार्म दिया। समाज सेवा हमारा धर्म है, संस्कारो से सेवा हम करे। 
जगदीश शर्मा प्रान्त अध्यक्ष ने कहा कि परिषद समाज के श्रेष्ठजनों का संगठन है भारत विकास परिषद से लोगो को बहुत उमीदें है। समाज में बुराइयां है, उन्हें निवारण के जिम्मा हमारा है। देश के लिए काम करेगे। शाखा अध्यक्ष सोहन राम ने सभी का स्वागत किया। सचिव राजेन्द्र ने लेखा प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रदीप राठी, संपत सिंह टाक, कोषाध्यक्ष भंवर लाल दवे, बुधरराम, बुधराम कड़वासरा, अर्जुन राम सियाग, सवाई कुमावत, आरती सोनी, हेमराज, मनसुख पालीवाल, ममता खत्री, मूल सिंह मोडरडी, एडवोकेट मदन कुमावत, ओमप्रकाश पालीवाल, किसनाराम मांजू, मानकराम जवर, संरक्षक अखेराज खत्री आदि उपस्थित थे।