Page Nav

HIDE
Thursday, May 15

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

अग्नि पीड़ितो को सहायता राशि का वितरण 17 अक्टुबर को

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल  | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर नागौर रोड़ स्थित नंदपुरी काॅलोनी में रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं भामाशाह कु...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल  | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर नागौर रोड़ स्थित नंदपुरी काॅलोनी में रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं भामाशाह कुंभसिंह पातावत के नेतृत्व में मातुश्री सेवा संस्थान फलोदी के बैनर तले फलोदी विधानसभा क्षेत्र के अग्नि पीड़ितो को आर्थिक सहायता राशि के चेक सुपुर्द किये जायेगें।
भामाशाह कुंभसिंह पातावत
युवा कांग्रेस नेता एवं समाज सेवी जितेंद्र सिंह खेतूसर ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार संबंधित पटवारी एवं थाने की रिपोर्ट संस्थान के कार्यालय में जमा करवाकर उक्त राशि का चेक प्राप्त कर सकते है। खेतूसर ने बताया कि संस्थान द्वारा अब सैकड़ो अग्नि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता राशि दी जा चुकी है। रविवार को दोपहर 12 बजे एक दर्जन अग्नि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता राशि के चेक सुपुर्द किये जायेगें।