Page Nav

HIDE
Thursday, July 3

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

एडीजी कार्मिक अनिल पालीवाल का बाप में हुआ स्वागत

बाप न्यूज |  एडीजी कार्मिक (पुलिस) अनिल पालीवाल शुक्रवार को बाप प्रवास पर रहे। एडीजी कार्मिक पालीवाल का बाप में जगह जगह स्वागत हुआ। एडीजी प...

बाप न्यूजएडीजी कार्मिक (पुलिस) अनिल पालीवाल शुक्रवार को बाप प्रवास पर रहे। एडीजी कार्मिक पालीवाल का बाप में जगह जगह स्वागत हुआ। एडीजी पालीवाल ने यंहा मेघराजसर तालाब पर स्थित भैरव मंदिर दर्शन करने के बाद शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। बरसात के पानी से भरे तालाब को जल संरक्षण के क्षेत्र में आधुनिक समय में बाप गांव के लिए वरदान बताया। साथ ही कहा कि इसकी जल भराव क्षमता के दृष्टिगत पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के प्रयास करने चाहिए। इसके बाद वे पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल के आवास पहुंचे। यहां पर पूर्व सरपंच पालीवाल ने उनका साफा पहना कर स्वागत किया। समाज बंधुओ के अलावा गांव के मौजीज लोगो से उन्होने मुलाकात की। पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल ने अपने पेट्रोल पंप पर एडीजी पालीवाल का स्वागत किया। इसके बाद वे अपनी बुआ के घर भी गए।