Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप सीएचसी बनेगी आदर्श, चिकित्सा विभाग ने शुरू की कवायद

बाप न्यूज |  बाप कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदर्श (मॉडल) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसकी ...


बाप न्यूज बाप कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदर्श (मॉडल) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। आदर्श सीएचसी बनने से क्षेत्र के लोगाें को 24 घंटे बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। चिकित्सालय में औसत प्रतिदिन 300 की ओपीडी है। 100 से अधिक प्रतिमाह संस्थागत प्रसव भी होते है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक सीएचसी को आदर्श सीएचसी बनाने की घोषणा की थी। इसके तहत क्षेत्रीय विधायक पब्बाराम विश्नोई की अनुशंषा पर बाप सीएचसी को इसके लिए चुना गया है। माॅडल सीएचसी में चिकित्सा विशेषज्ञों और संसाधनों की पूर्ति सरकार करेंगी। इसके अलावा आगामी दो वर्ष तक विधायक कोष की करीब 1 करोड़ (प्रतिवर्ष) राशि का उपयोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आधारभूत ढांचे सुदृढ़ करने के लिए किया जाएगा।

स्थानीय लोगों की बाप में ट्रोमा सेंटर या जिला अस्पताल की ख्वाहिश थी, लेकिन अब कुछ हद तक इसकी पूर्ति आदर्श सीएचसी बनने के बाद होेेगी तथा चिकित्सा सेवाएं बेहतर रूप में मिलेगी।

सीएचसी ईंचार्ज डॉ. ताराचंद पालीवाल ने बताया कि आदर्श सीएचसी विकसित करने को लेकर हाल ही में जोधपुर में सीएमएचओं ने बैठक ली थी। जिसमें उन्होने इसके मापदंड अनुसार रिपोर्ट के साथ बैठक में हिस्सा लिया था। मानव संसााधन, उपकरण, जांच व दवाईयां सहित अन्य आवश्यक भौतिक संसाधनो के गैप पर समीक्षा की गई। जल्दी ही यह कमियां पूरी कर आदर्श सीएचसी स्थापित कर दी जाएगी।

यह मिलेगी सुविधाएं 

मॉडल सीएचसी में जनरल सर्जन, फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिक, डेंटल सर्जन 1-1, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर 5, मेडिकल ऑफिसर आयुष 1, स्टाफ नर्स 10, फार्मासिस्ट 1, फार्मासिस्ट आयुष 1, लैब टेक्नीशियन 2, रेडियोग्राफर, डायटिशियन, नेत्र सहायक, दंत सहायक, कोल्ड चेन व वैक्सीन लॉजिस्टिक असिस्टेंट, ऑपरेशन थिएटर सहायक, रिहेब्लिटेशन कार्यकर्ता व काउंसलर 1-1 होंगे। सरकार ने गुणवत्ता पूर्ण निरतंर 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की है। माॅडल सीएचसी में इस तरह की सभी सुविधा मिलने से क्षेत्र के लाेगाें बड़े शहराें में इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।