Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सरकार आदिवासियों के लिए लागू करे जन कल्याणकारी योजनाएं

बाप न्यूज |  भोजो की बाप चक नं.1 के पाबूजी मंदिर सभा भवन परिसर में सोमवार को समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दि...

बाप न्यूजभोजो की बाप चक नं.1 के पाबूजी मंदिर सभा भवन परिसर में सोमवार को समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज का एक तबका जो जंगलों में निवास करता था, करता है वो आदिवासी है। राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए प्रमुखता से जन कल्याणकारी योजनाएं बनाकर प्रभावी रूप से लागू करना चाहिए। जिससे आदिवासी संविधान की मुख्यधारा में आ सके।  आदिवासीयों के महापुरूष के जीवनी, व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला गया। तहसील अध्यक्ष एवं सोशल एक्टीविस्ट गणपत भाट, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति ब्लॉक बाप संयोजक मनोज पुरोहित, सामाजिक कार्यकर्ता लिखमाराम भील, उन्नति विकास शिक्षण संगठन ब्लॉक बाप के कार्यक्रम सहायक टीकम मेघवाल, कार्मिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरजाराम भील, देऊलाल मेघवाल, कमला भील, चिमनाराम भील, बाबुराम भील, पप्पूराम भील, खीयाराम भील, प्रेमाराम भील, प्रकाश भील, कानुदेवी, नकतु देवी, तीजो देवी, भंवरी देवी, रामीदेवी, केवली देवी, सरोज मगी देवी, शिमला देवी आदि उपस्थित थे।