Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

संघर्ष समिति की बैठक में आंदोलन तेज करने का निर्णय

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी कस्बे के शेरानाडा से गौसांई मंदिर होते हुये श्मशान घाट से रामदेव नगर की तरफ जाने वाली एकमात्र मुख्य सड़...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी कस्बे के शेरानाडा से गौसांई मंदिर होते हुये श्मशान घाट से रामदेव नगर की तरफ जाने वाली एकमात्र मुख्य सड़क का काम हाल  ही में नगर पालिका ने शुरु करवाया है लेकिन सड़क निर्माण का काम शुरु होते ही अतिक्रमणकारियों ने काम में रोड़ा अटका दिया है। वही दूसरी तरफ स्थानीय नागरिक भी अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। गुरूवार को वार्ड 30, 33, 34, 35 के नागरिकों की संयुक्त बैठक गौसांई मंदिर परिसर में स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित हुई।

बैठक में अतिक्रमण हटाने को लेकर अतिक्रमण हटाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया एवं इस मामलें में आर-पार लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया। अतिक्रमण हटाओ संघर्ष समिति की कार्यकारिणी में सूर्यप्रकाश सिंह गहलोत अध्यक्ष, भूराराम लीलड़ सचिव, सुखदेव छीपा कोषाध्यक्ष, भोलाराम गोदारा एवं देवाराम कुमावत को उपाध्यक्ष तथा सत्यनारायण सोनी, ओमप्रकाश कड़ेला, ओमसिंह, खेताराम मेघवाल, रामनारायण लोहिया,जमालदीन घोषी, मांगीलाल जनागल, लाखाराम चौधरी, करणसिंह एवं बद्रीनारायण को सदस्य चुना गया है। बैठक में बुलाराम, साबिर अली, भीखाराम, भोमाराम, पंकज सोनी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित नागरिकों ने अतिक्रमण हटाने के मामलें में फलोदी नगर पालिका एवं स्थानीय प्रशासन के ढुलमुल रवैये के प्रति रोष जताते हुये शुक्रवार से  आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है।