Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

चिकित्सा सुविधाओं के लिये धन की कमी आड़े नही आयेगी : विश्नोई


बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय आऊ पर स्थित राजकीय गौतम मुनि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। ग्राम पंचायत आऊ के सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल ने  बताया कि इस दौरान विधायक विश्नोई ने आऊ अस्पताल में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर सीएचसी प्रभारी डॉ. संदीप दाधीच से विस्तार से चर्चा की। 

इस दौरान विधायक किसनाराम विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सेवाओं को लेकर बेहद संवेदनशील है। कोविड-19 के मुकाबले के लिये धन की कमी आड़े नही आयेगी। आपने नागरिकों से कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना करने का आह्वान किया।

इस मौके गोरछिया बेरा सरपंच बाबूलाल मूंड ने विभिन्न मांगो को लेकर विधायक विश्नोई को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुलतान खान ने आऊ राजकीय चिकित्सालय में मरीजों एवं स्टाॅफ की सुविधा के लिये ठंडे पानी की मशीन भेंट करने की घोषणा की। निरीक्षण के दौरान आऊ तहसीलदार बाबूलाल चौधरी, विकास अधिकारी हनुमानाराम चौधरी, समाज सेवी सुरेंद्रसिंह केरला, नारायण सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुखराज डूडी, दिनेश पंचारिया, समाज सेवी रवि सैन सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।