Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पोश मशीन पर अंगूठा लगाने पर रोक लगाने की मांग

बाप न्यूज़ : कोरोना संक्रमण को देखते हुए राशन दुकानों पर पोश मशीनों पर अंगूठा लगाने पर रोक लगाने की मांग की है। समता सैनिक दल तहसील, बाप के ए...

बाप न्यूज़ : कोरोना संक्रमण को देखते हुए राशन दुकानों पर पोश मशीनों पर अंगूठा लगाने पर रोक लगाने की मांग की है। समता सैनिक दल तहसील, बाप के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि बाप उपखण्ड क्षेत्र की राशन दुकानो में बाॅयोमेट्रिक पोश मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन सामग्री वितरण की जा रही है। सभी राशन कार्ड धारक कोरोना संक्रामण काल में अंगूठा लगाकर राशन सामग्री ले रहे है। कोरोना संक्रामण देश, राज्य तथा उपखण्ड क्षेत्र के गांवों तक फैल हुआ है। 
ऐसे में पोश मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन सामग्री लेने से संक्रामण बढने की आशंका बनी रहती है। पोश मशीन संक्रामण वाहक बन सकता है। बायोमेट्रिक पोश मशीन पर दिन में सैकड़ों राशन कार्ड धारक राशन सामग्री प्राप्त कर रहें है। इससे कोराना संक्रामण आपस में फैलने की आशंका ज्यादा है। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष गणपत भाट, मुख्य-महासचिव रामचन्द्र पंवार, ग्राम ईकाई बाप अध्यक्ष पूरखाराम पुनड़, महासचिव तिलोकचंद बारूपाल, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पंवार आदि उपस्थित थे।