Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कोविड-19 को लेकर युवाओं ने शुरू किया जागृति अभियान


बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खीचन में  दिनो-दिन बढते जा रहे कोविड-19 के मरीजों के ग्राफ को देखते हुये युवाओं ने डोर टू डोर सर्वे तथा नागरिकों के साथ जन जागृति अभियान शुरू किया है। 

खीचन गांव के युवाओं ने कलापूर्णम जनरल हॉस्पिटल खीचन के ओटीटी टैक्नीशियन मनोहर चिनिया के नेतृत्व में खीचन गांव के मध्य स्थित बाजार से लेकर थानको के बास तक घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया। इस दौरान युवाओ की टीम ने नागरिकों से लगातार फेस मास्क पहनने, सेनिटाइजर अथवा साबुन से नियमित हाथ धोने, गर्म पानी में हल्दी एवं नमक मिलाकर सुबह-शाम गरारे करने करने के लिए प्रेरित किया। 

इस दौरान गांव में कोरोना के लक्षण वाले नागरिकों को चिन्हित कर उनको होम आईसोलेट तथा उचित इलाज के लिये प्रेरित किया गया। इस दौरान नागरिकों  का ऑक्सीजन लेवल मीटर से ऑक्सीजन लेवल जांचा गया। सर्वे एवं जागरूकता अभियान में ओटीटी टैक्नीशियन मनोहर चिनिया, पटवारी दाऊप्रकाश कड़ेला, शिक्षक किशन कड़ेला, लक्ष्मण इणखिया, कमल कड़ेला, रामूराम कटारिया, बीएलओ गोमदराम मेघवाल, झूमरलाल कड़ेला, नरेन्द्र कटारिया आदि ने सहयोग किया। खीचन गांव में शुरू किये गये कोविड-19 जन जागृति अभियान की गणमान्य नागरिकों ने सराहना की है।