Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आईआरएस अधिकारी विश्नोई ने कोविड वार्ड के लिये सामग्री भेंट की

बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के कोविड वार्ड के लिये वर्ष-2013...



बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के कोविड वार्ड के लिये वर्ष-2013 बैच के आईआरएस अधिकारी अशोक विश्नोई नोखड़ा डिप्टी कमिश्नर आयकर विभाग दिल्ली ने कोविड-19 मरीजों के लिये विभिन्न सामग्री अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करवाई है। आईआरएस अधिकारी विश्नोई ने ऑक्सीजन पैदा करने वाली 6 मशीन, एन-95 मास्क, 55 लीटर सेनिटाइजर, 200 पीपीई किट एवं 30 प्लस ऑक्सोमीटर आदि भेंट किये। 

इस अवसर डिप्टी कमिश्नर अशोक विश्नोई नोखड़ा ने फलोदी अस्पताल के सभी कार्मिकों की सराहना की है, उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिये भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी तो वे सेवा के लिये तत्पर रहेगें। इस अवसर पर चिकित्सालय की पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, आरएसएस के जिला प्रचारक नारायण, जिला कार्यवाह भंवरलाल जीनगर, विजय पालीवाल, कंवरलाल डोयल, एसपी चांडा, जयप्रकाश बोहरा, जसवंत सिंह, मनोज व्यास, तेजप्रकाश, करण सिंह राजपुरोहित, अशोक पड़ियाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कोविड वार्ड सेवा भारती समिति फलोदी द्वारा गोद लिया गया है।