Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

काॅलेज छात्राओं ने की कुरजां स्थल की साफ-सफाई

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | राज्य सरकार एवं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर द्वारा इसी सत्र में शुरू किये गये अनिवार्य पाठ्यक्रम आनंदम के त...



बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | राज्य सरकार एवं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर द्वारा इसी सत्र में शुरू किये गये अनिवार्य पाठ्यक्रम आनंदम के तहत गुरूवार को जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फलोदी की एमए पूर्वाद्ध की छात्राओं की टीम ने कुंरजा आवास स्थल संरक्षण परियोजना के अंतर्गत खीचन गांव के तालाब पर सहरानीय कार्य किया। प्राचार्य डॉ.एलपी महावर एवं आनंदम प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी लाखाराम सैनी के निर्देशन में छात्राओं ने तालाब के आस-पास बिखरे पॉलिथीन को हटाकर झाड़ियां की कटाई की एवं टूटी हुई जाली को ठीक किया। छात्राओं ने ग्रामीणों से मिलकर कुंरजा संरक्षण से संबंधित जानकारी दी। सैनी ने बताया कि आनंदम विषय सरकार ने विद्यार्थियों का सामाजिक क्षेत्र में योगदान और सफल भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये जोड़ा है, जिसमें हर विद्यार्थी को सामाजिक क्षेत्र में कम से कम साल भर में 64 घंटे कार्य करना होता है। परियोजना की ग्रुप लीडर मंजू सोलंकी, मूली शेखासर, निकिता चौहान, पूजा विश्नोई आदि ने जनप्रतिनिधियों , ग्रामीणों एवं सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क कर जागरुकता का संदेश दिया। इस अवसर पर पक्षी प्रेमी सेवाराम माली भी उपस्थित रहे।