Page Nav

HIDE
Saturday, July 26

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

कारसेवक ने समर्पण श्रीराम टोली का स्वागत कर दी निधि

Bap News : कस्बे में रामजन्मभूमि 1990 व 1992 के कारसेवक खेतुलाल पालीवाल ने अपने घर आये श्रीराम टोली का तिलक कुमकुम से स्वागत कर निधि समर्पित...

Bap News : कस्बे में रामजन्मभूमि 1990 व 1992 के कारसेवक खेतुलाल पालीवाल ने अपने घर आये श्रीराम टोली का तिलक कुमकुम से स्वागत कर निधि समर्पित की। 

श्रीराम टोली कस्बे में घर घर जाकर निधि संग्रहन का कार्य कर रही है।  इस अवसर पर खण्ड संघचालक मनुसख, अखेराज, किशोर राठी, हीरालाल सुथार, मूलचंद सारण, दामोदर मेहता, जयप्रकाश व्यास, हेमराज, सुशील कुमार हिन्दू आदि उपस्थित थे।

समिति प्रचार प्रमुख भगवान सिंह राजपुरोहित ने बताया की खंड के उदट मंडल के रामभक्त प्रह्लाद सिंह मंयाकोर ने अपने दोहिते के बधावना पर समर्पण राशि समर्पित की।  साथ ही सभा में आए हुए लोगों से भी समर्पण निधि देने का आह्वान किया। खण्ड सहसंयोजक हीरालाल, सह खण्ड कार्यवाह भंवरलाल तथा ग्रामीण उपस्थित थे।