Page Nav

HIDE
Saturday, July 12

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

मेघवाल जोधपुर संभाग प्रभारी मनोनीत

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अखाधना की सरपंच श्रीमती किरण मेघवाल को राजस्थान मेघवाल परिषद की महिल...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अखाधना की सरपंच श्रीमती किरण मेघवाल को राजस्थान मेघवाल परिषद की महिला विंग की जोधपुर संभाग प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया है। श्रीमती किरण मेघवाल की नियुक्ति महिला प्रदेशाध्यक्ष संतोष मेघवाल ने की है।
श्रीमती मेघवाल के जोधपुर संभाग प्रभारी मनोनीत होने पर नंदलाल केसरी संस्थापक राष्ट्रीय परिषद, श्रीमती संतोष मेघवाल महिला प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, शिक्षक नेता गोरखाराम, छोगाराम मेघवाल प्रदेश सचिव राष्ट्रीय मेघवाल परिषद, अशोक कुमार मेघवाल पत्रकार, वल्लभ लखेश्री, मोडाराम मेघवाल, नीरू इणखिया सचिव जीवन सार्थक विकास सेवा संस्थान, ओमाराम मेघवाल, ताराचंद नागर पत्रकार, सुरेंद्र कुमार ग्राम विकास अधिकारी अखाधना, भूराराम अखाधना अध्यापक, प्याराराम, उमेश इणखिया, जेठूदान चारण पोकरण, डॉ. निरंजन कुमार मेहरा, डॉ.अशोक इणखियां, नारायणराम अध्यापक, सुरेश मेघवाल, दाऊप्रकाश मेघवाल पटवारी, एडवोकेट प्रियंका इणखियां, नखताराम शेखासर, गोविंदराम बोरुंदा, महेंद्र कुमार मेघवाल, राजूराम सजाड़ा अध्यापक आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये संभाग प्रभारी श्रीमती किरण मेघवाल को बधाई दी है।