Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

परिवहन विभाग में कल सोमवार से विभिन्न सेवाओं के लिये वाहन 4.0 पर होगा लेनदेन

Bap New s:  जिला परिवहन अधिकारी फलोदी गणपत पूनड़ ने बताया कि सोमवार से परिवहन विभाग से संबंधित सेवाओं एवं अन्य तरह के चालान जैसे एकबारीय कर...

Bap News: जिला परिवहन अधिकारी फलोदी गणपत पूनड़ ने बताया कि सोमवार से परिवहन विभाग से संबंधित सेवाओं एवं अन्य तरह के चालान जैसे एकबारीय कर, ग्रीन टैक्स,मोटर वाहन कर, यात्री यान, मोटर वाहन कर-माल यान, इनके अधिभार, सभी प्रकार की फीस एवं शुल्क आदि अब सीधे वाहन 4.0 के माध्यम से ही जमा होगें।

पूनड़ ने बताया कि परिवहन विभाग की सेवाओं से संबंधित बजटमदो में राशि जमा कराने की सुविधा वाहन 4.0 के माध्यम से एवं सीधे ई-ग्रास पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है। लेकिन ई ग्रास पोर्टल पर सीधे राशि जमा करवाने में कुछ समस्यायें आ रही है। इन समस्याओं के समाधान के क्रम में आम जन द्वारा 15 जून से परिवहन विभाग से संबंधित विभिन्न सेवाओं के लिये ई ग्रास पर सीधे लेन-देन नही हो कर उसके स्थान पर वाहन 4.0 पोर्टल पर ही भुगतान हो सकेगा।इससे लोगों को आरटीओ,डीटीओ कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेगें और साप्ताहिक एवं राजकीय अवकाशों के दिन भी इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा।डीटीओ पूनड़ ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होने से मोटर वाहन कर गणना एवं समस्त वाहनों के लेखे वाहप 4.0 पर स्वत: ही अधतन होगें तथा हर जमा राशि का वाहन वार खाते में इंद्राज करने की आवश्यकता नही रहेगी।वर्तमान ई ग्रास पोर्टल पर बैंक में नगद जमा करवाने हेतु चालान बनाना पड़ता है,इसके पश्चात वाहन स्वामी को बैंक में जाकर नगद राशि जमा करवानी पड़ती है।नई व्यवस्था के अंतर्गत चालान बनाने की आवश्यकता समाप्त हो जायेगी।जिससे विभाग में केशलेस सिस्टम को बढावा मिलेगा तथा आमजन को सुविधा होगी।सभी भुगतान पोर्टल के माध्यम से होने पर विभिन्न कार्यो एवं भुगतान की निगरानी आसान हो जायेगी।सभी सूचनायें पोर्टल पर उपलब्ध होने से पारदर्शिता बढेगी एवं सेवा देने में आसानी होगी।नई व्यवस्था के तहत यात्री/भार वाहनों के मासिक/वार्षिक कर देने वाहनों की देय कर की सूचना पोर्टल पर उपलब्ध होगी जिससे वाहन स्वामी देय राशि घर से ही जमा करवा सकेगा। 
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट