Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान सामग्री के पैकेट वितरित

Bap News:  फलोदी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खीचन में शुक्रवार को कांग्रेस के युवा नेता एवं समाज सेवी महेश व्यास के नेतृत्व में जन सहयोग स...

Bap News: फलोदी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खीचन में शुक्रवार को कांग्रेस के युवा नेता एवं समाज सेवी महेश व्यास के नेतृत्व में जन सहयोग से जुटाये गये खाद्यान सामग्री के 100  पैकेट जरूरतमंद परिवारों को वितरित किये गये। इस अवसर पर पर खीचन सरपंच श्रीमती लता कंवर राजपुरोहित ने भी उपस्थित रहकर सहयोग किया। महेश व्यास मोची कॉलोनी, जटिया काॅलोनी, मेघवाल बस्ती, बावरी बस्ती, वाल्मिकी बस्ती, भील बस्ती सहित अन्य कच्ची बस्तियों में खाद्यान सामग्री के पैकेट वितरण किये गये।
इस अवसर पर प्रेमसिंह, उप सरपंच गोपाल कटारिया, खुशालचंद माली, पूर्व सरपंच, तेजसिंह, जालमसिंह, आईदान माली, देवीलाल माली, स्वरुप सिंह सिहा, भोमाराम मेघवाल, मुकेश सामरिया, खींयाराम खोरवाल आदि ने भी उपस्थित रहकर सहयोग किया। समाज सेवी प्रेमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस मौके पर खाद्यान सामग्री के 100  पैकेट वितरित किये गये। अंत में सरपंच श्रीमती लता कंवर  राजपुरोहित ने कांग्रेस नेता महेश व्यास का आभार व्यक्त किया।

जन्मदिन पर पक्षियों के लिये लगाये परिंडे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत द्वारा चलाये जा रहे अभियान सेल्फी विथ परिंडा के तहत शुक्रवार को फलोदी जिला संयोजक श्याम बिश्नोई ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मंदिर एवं राजकीय विद्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुये पक्षियों के लिये पेड़ो पर परिंडे लगाये। परिंडे लगाने के इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रामनिवास कुशलावा, विकास कड़वासरा सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्याम विश्नोई ने कहा कि भीषण गर्मी में पक्षियों की सेवा करना ही सच्चा मानवीय धर्म है।
अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट