बाप न्यूज / रमन दर्जी | बाप पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सोनलपुरा की बेटी प्रियंका विश्नोई ने पैरा इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 में डिस्कस थ...
11 और 12 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित भारतीय पैरा ओलंपिक कमेटी द्वारा आयोजित पैरा एथलीट इंटरनेशनल चैंपियनशिप में प्रियंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। गांव लौटने पर सरपंच भंवरलाल खिलेरी ने प्रियंका को साफा पहनाकर और मुंह मीठा करवा कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रियंका की उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। प्रियंका विश्नोई ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कठिन संघर्षों का सामना करना पड़ा। एक समय ऐसा भी आया जब अभ्यास के दौरान हाथ की तीन हड्डियां टूट गईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और नियमित प्रैक्टिस जारी रखी। इसके फलस्वरूप उन्होंने राज्य स्तर पर चार गोल्ड, राष्ट्रीय स्तर पर एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। इस दौरान करनाराम अमराणी, शंकर खिलेरी, हजारी खावा, वासुदेव खिलेरी, भागीरथ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।