बाप न्यूज़ : रमन दर्जी | लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष बालकिशन परिहार को उतर पश्चिम रेलवे का मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शद...
बाप न्यूज़ : रमन दर्जी |
लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष बालकिशन परिहार को उतर पश्चिम रेलवे का मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री सदस्य नियुक्त किया गया है । परिहार का मनोनयन उतर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल बीकानेर ने किया है। परिहार का 15 अगस्त 2026 तक यह मनोनयन रहेगा। बालकिशन परिहार के प्रांत अध्यक्ष लघु उद्योग भारती के रेलवे परामर्शदात्री समिति सदस्य मनोनीत होने पर रेलमंत्री सांसद अश्विनी शर्मा, लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद का आभार प्रकट करते फलोदी निवासी जयराम गजा, भंवरलाल, मोहन लाल, अखेराज खत्री बाप, सुरेश खत्री, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, गिरधारी हुडा, एडवोकेट मदन शर्मा, मांगीलाल कुमावत, विजय कुमावत सहित ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए परिहार को बधाई दी।