Page Nav

HIDE
Monday, May 19

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

शिक्षको ने बच्चों को दिये गर्म स्वेटर

बाप न्यूज |  सिहड़ा ग्राम पंचायत में राप्रावि सोमेरा परिहारों की ढाणी में अध्यापकों ने सर्दी से बचाव के लिए विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को ...


बाप न्यूजसिहड़ा ग्राम पंचायत में राप्रावि सोमेरा परिहारों की ढाणी में अध्यापकों ने सर्दी से बचाव के लिए विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को गर्म स्वेटर बांटे। संस्था प्रधान कन्हैयालाल मीना ने बताया कि अभी सर्दी बहुत तेज पड़ रही है। सर्दी से बचाव के लिए विद्यालय प्रशासन द्वारा 15 बच्चों को गर्म स्वेटर बांटे। स्वेटर पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। उन्होने बताया कि विद्यालय में यह दूसरा मौका था जब बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए है। इस मौके पर पीईईओ सिहड़ा सुनिल कुमार धायल, संस्था प्रधान कन्हैयालाल मीना, विद्यालय स्टाफ श्री मुकेश परिहार सहित पीईईओ परिक्षेत्र स्टाफ दीपक कुमार व विजय कुमार खोरवाल उपस्थित थे। सर्दी के मौसम में गर्म स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।