Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मताधिकार का अधिकार समझे मतदाता : घनश्याम

अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम एक दिवसीय दौरे पर रहे लोहावट क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम के घर शोक सभा मे भी की शि...


अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम एक दिवसीय दौरे पर रहे लोहावट
क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम के घर शोक सभा मे भी की शिरकत
बाप न्यूज़ | शिक्षक नेता अखिल भारतीय शैक्षिक महा संघ संगठन मंत्री घनश्याम व सह संगठन मंत्री जयराम जाट एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को लोहावट पहुचे। लोहावट में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश मंत्री अरुण व्यास, विभाग संगठन मंत्री रामनारायण विश्नोई ने साफा पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। महासंघ के संगठन मंत्री घनश्याम ने लोहावट में मंथन बैठक में कहा कि लोकमत परिष्कार के तहत शिक्षक समाज की बहुत महत्व पूर्ण भूमिका है। हम विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों तक मतदान अधिकार का महत्व बताकर शत प्रतिशत मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करे। राष्ट्र के विकास में मतदान जरूरी है। हमे आमजन को अपने वोट की अहमियत बतानी होगी। हर मतदाता के वोट की बहुत ही अहमियत है। आपके मत से देश की दशा व दिशा तय होती है। जब आम नागरिक अपने मताधिकार का महत्व समझ जाएगा तो वोट का प्रतिशत बढ़ जाएगा। हमारे मत की ताकत का पता जब चलेगा जब हमारा मत राष्ट्र हित मे जायेगा। उन्होने शत प्रतिशत मतदान हो इसकी योजना बनाने पर बल दिया। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग कई कार्यक्रम चलाकर जन जागरण कर रहा है। हमे उसको आगे बढ़ाना है। शिक्षक राष्ट्र की धुरी है।लोकतंत्र के महा पर्व में हम सभी अपने कर्तव्य का पालन करे।  पहले मतदान फिर जलपान यही मंत्र शत प्रतिशत मतदान का है।                  
इस मौके पर सह संगठन मंत्री जयराम जाट, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत जिंदल, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष अरुणा शर्मा, जिला संघचालक कन्हैयालाल व्यास, शिक्षक नेता मांगीलाल कुमावत बाप, बाप खण्ड संघचालक मनसुख पालीवाल, जयराम ग़ज़्ज़ा, जयप्रकाश गुचिया, बृजमोहन हिन्दू, लीलाधर भार्गव, फलौदी जिला मंत्री मानाराम, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल ढाका, पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश ढाका, लोहावट उप शाखा अध्यक्ष कालूराम राव, महिराम ढाका, विहिप के कमल सारस्वत, बजरंगदल के अशोक गोस्वामी, जगदीश भाटी, भारत विकास परिषद बाप अध्यक्ष ओम राठी, सीमाजन कल्याण समिति फलौदी जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री, विद्याभारती के भीखुलाल, राजू राठी, चम्पालाल चौहान, मोहन लाल पालीवाल, राजेंद्र, प्रेम, लीलाधर भार्गव आदि उपस्थित रहे।
 श्रद्धांजलि दी
शिक्षक नेताओ ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बा राम के पिता सतायु कोशलाराम सुथार के देवलोक होने पर ढेलाणा उनके पैतृक निवास पर आयोजित शोक सभा मे पहुच उन्हें श्रधांजलि दी तथा उन्हें नमन किया।