Page Nav

HIDE
Thursday, May 29

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

धोलिया व खेतूसर में शारीरिक शिक्षक के पद सृजित करवाने की मांग

बाप न्यूज |  जिला परिषद सदस्य रसाल कंवर ने राबाउमावि धोलिया व राउमावि खेतसूर में शारीरिक शिक्षक तृतीय का पद स्वीकृत करने की मांंग की है। जि...


बाप न्यूज
जिला परिषद सदस्य रसाल कंवर ने राबाउमावि धोलिया व राउमावि खेतसूर में शारीरिक शिक्षक तृतीय का पद स्वीकृत करने की मांंग की है। जिला परिषद सदस्य रसाल कंवर ने इस संबध में गुरूवार को जिला कलेकटर फलौदी व सीबीईओ बाप को पत्र सौंपा है। जिला परिषद सदस्य कंवर ने बताया कि ग्राम पंचायत धोलिया में 14 वर्षो से राबाउमावि निरंतर चलायमान है। इस विद्यालय में 151 छात्राओं का नामांकन शाला दर्पण में दर्ज है। लेकिनविद्यालय में शारीरिक शिक्षक का पद सृजित नहीं है। इस वजह से छात्राओं की खेल प्रतिभाओं का हनन हो रहा है। ग्राम धोिलया और आसपास से आने वाली छात्राएं अपना खेल प्रदर्शन जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर करने से वंचित हो रही है। कंवर ने बताया कि इसी प्रकार इसी पंचायत के राजस्व गांव में खेतसूर में भी राउमावि 30 वर्षो से संचालित है। विद्यालय में 110 छात्रायें तथा 104 छात्र अध्ययनरत है। लेकिन इस विद्यालय में भी शारीरिक शिक्षक तृतीय का पद सृजित नहीं है। शारीरिक शिक्षक के अभाव में दोनों विद्यालयों में छात्र छात्राओं को खेलों से संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि वे चाहकर भी उच्च स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग भी नहीं ले सकते है। शारीरिक शिक्षक के अभाव में दोनो विद्यालयों में खेलकूद की गतिविधियाें के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकता है। कंवर ने जिला कलेक्टर से दोनो विद्यालयों में एक एक शारीरिक शिक्षक तृतीय के पद सजिृत करवाने की मांग की है।