Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

नोख में 3.30 कराेड़ की लागत से बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन

केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने किया शिलान्यास, कैंप गांव में उनकी मौजूदगी शुरू हुआ नलकुप खुदाई का कार्य बाप न्यूज : महेंद्रसिंह सिसोदिया ...


केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने किया शिलान्यास, कैंप गांव में उनकी मौजूदगी शुरू हुआ नलकुप खुदाई का कार्य

बाप न्यूज : महेंद्रसिंह सिसोदियानोख में नव सृजित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनेगा। 3.30 करोड की लागत से बनने वाले सीएचसी के नये भवन का शिलान्यास रविवार को केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने किया। इस दौरान केबिनेट मंत्री आम जनता से रूबरू भी हुए। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि नोख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर एक सुविधा मुहैया होगी। जनता ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे सेवा का मौका दिया है। मेरा भी उनके प्रति कर्तव्य बनता है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक्सरे मशीन, सीबीसी मशीन वह अन्य जो जरूर इमरजेंसी में काम आने वाले उपकरण है वह आगामी दिनों में अतिशीघ्र यहां उपलब्ध हो जाएंगे 

इस मौके पर ग्रामीणों ने सोलर प्लांट में बकाया भुगतान को लेकर कैबिनेट मंत्री को बताया। कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि सोलर प्लांट के अधिकारियों का दायित्व बनताहै कि गांव के लोगों का जो भुगतान बकाया है, पहले उसे करवाये। इसके बाद ही अन्य ठेकेदारों को काम देना चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इसमें जिम्मेदार लोग कोई भी हो पहले ग्रामीणों का बकाया भुगतान दिलाया जायेगा। मंत्री ने कहा कि ग्रामीणो ने परिवार सहित आमरण अनशन की चेतावनी दी है। ऐसे में संबधित जिम्मेदार दरमियान उनका भुगतान करें। अन्यथा हम सब उनके साथ है।

नया नलकुप खुदवाया

इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के मेघवालों की ढाणी कैंप पहुंचे जंहा नया नलकुप खुदवाने के कार्य का उनके द्वारा शुभारंभ किया गया।  कैबिनेट मंत्री ने यंहा बाबा रामदेव मंदिर में बाबा की समाधी पर माथा टेका तथा क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। मुख्य बाजार में वे ग्रामीणों से रूबरू भी हुए। इस दौरान प्रधान अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व उप प्रधान भंवरलाल बिश्नोई, सरपंच प्रतिनिधि अजय छंगाणी, कांग्रेस नेता सत्यनारायण चांडक नाचना, कांग्रेस नेता नभुखा चिन्नू, हरिसिंह सिसोदिया, फुसाराम मेघवाल, गुलाम खा, मूलचंद सोलंकी, भगाराम माली, प्रताप राम मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य, लतीफ खान, कांग्रेस नेता गिरिराज चांडक, कांग्रेस नेता दिनेश प्रजापत, मेघराज सोलंकी, युवा नेता अल्लाह बख्श खान, देवराज माली, सुखराम बिश्नोई, मांगीलाल बिश्नोई तालरिया सहित कई ग्रामीण रहे मौजूद।