Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विद्यार्थी हनुमानजी की तरह होते हैं, उनकी शक्ति को हमें याद दिलाना पड़ेगा : एसडीएम मांगीलाल

आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, छात्रों का किया बहुमान बाप न्यूज़ | बाप कस्बा स्थित विद्या मंदिर में शनिवार को प्...


आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, छात्रों का किया बहुमान
बाप न्यूज़ | बाप कस्बा स्थित विद्या मंदिर में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मारोह में कक्षा दसवीं, आठवीं व पांचवी बोर्ड कक्षाओं के अलावा नीट परीक्षा में चयनित हुए विद्या मंदिर के पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम मांगीलाल ने अभिभावकों से कहा कि 'हमें अपने बच्चों को और कुछ दे या ना दे शिक्षा जरूर दिलावे '। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी
हनुमानजी की तरह होते हैं। उनको उनकी शक्ति को हमें याद दिलाना पड़ेगा। एसडीएम ने कहा कि विद्या मंदिर शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने का कार्य भी कर रहा है। 
आईआरएस अशोक गोदारा ने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करे। वे अपना लक्ष्य हमेशा बड़ा रखे। 
समारोह में नीट में चयनित हुए पूर्व छात्र अशोक पालीवाल व देवीलाल पालीवाल का मेडल व प्रशस्ति पत्र, दसवीं बोर्ड में 90 फीसदी से ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थियों का लैपटॉप व प्रशस्ति पत्र तथा कक्षा 8वी और 5वी बोर्ड में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र देकर बहुमान किया गया। 
आईआरएस अशोक गोदारा ने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपना लक्ष्य हमेशा बड़ा रखें।  
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आदर्श शिक्षण संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष ओम प्रकाश चारण ने कहा कि शिक्षा केवल पर्याप्त पैसा पाने के लिए नहीं है। शिक्षा मनुष्य को मनुष्य बनाने के लिए है। उसको मानवता सिखाने के लिए है। जो अपनों का दुख समझ सके। उनकी पीड़ा में उनका हाथ बटा सके। 
हम अपनी संस्कृति व परिवेश को भूल रहे हैं। पाश्चात्य संस्कृति का अंधाधुन अनुसरण करते जा रहे हैं, जो ठीक नहीं है। पश्चिमी देश के लोग हमारे यहां आकर हमारी संस्कृति व हमारी भाषा सीख रहे हैं। उन्होंने कई विदेशी लोगों का उदाहरण दिया तो यहां आकर यहां की परिवेश संस्कृति शिक्षा लेकर गए। उन्होंने कहा कि विद्या मंदिर में केवल शिक्षा ही नहीं देते, शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व संस्कृति का संरक्षण कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य भीखुलाल पालीवाल ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।  कार्यक्रम में स्थानीय समिति अध्यक्ष बाबूलाल पालीवाल,  व्यवस्थापक ओम प्रकाश पालीवाल, संघ के विभाग प्रचारक मंगलाराम, जिला प्रचारक पीयूष, भंवर लाल दवे,  मोहनलाल भैया, दामोदर मेहता, कमल राज सिंह, महेश पालीवाल, पार्षद सुरेश मुंधा, महेंद्र कुमार,  अखेराज खत्री,  किशोर कुमार राठी,  खंड संघचालक माननीय मनसुख  पालीवाल, भंवरलाल विश्नोई, श्रीपाल धायल, मुकेश कुमार, रोशनी विश्नोई, रेखा दहिया, राजेश्वरी शर्मा, रविंद्र कुमार दवे, भोजाराम आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन भगवान सिंह राजपुरोहित ने किया।