Page Nav

HIDE
Saturday, May 24

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

सैल्यूट तिरंगा रैली में गूंजा बाबा साहेब अमर रहे का नारा

बाप न्यूज |  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर शहीद गोरधनराम बरबड़ की प्रतिमा के पास स...


बाप न्यूजराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर शहीद गोरधनराम बरबड़ की प्रतिमा के पास स्थित सीनियर खेल मैदान से सेल्यूट तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली शहीद गोरधन राम की प्रतिमा से सीनियर विद्यालय, गायत्री मंदिर, नया बस स्टैंड से कालबेलिया बस्ती होकर बाबा रामदेव मंदिर, धामटो का बास, मुख्य बाजार, बस स्टैंड से होते हुए गोष्ठी स्थल शहीद भंवर सिंह की प्रतिमा के पास पहुच सम्पन्न हुई। रैली का कस्बे में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। मुख्य वक्ता जगदीशसिंह राजपुरोहित ने कहा कि आज देश में बाबा साहब के नाम का दुरुपयोग कर समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि बाबा साहब ने समाज को जोड़ने का कार्य किया। संघ वर्षों से कहता कि संघ में कोई जाति नही पूछता, हम छुआछूत नही करते। पूर्व प्रधान मेघवाल ने कहा कि वामपंथी विचारधारा के लोग हमें तोड़ने का प्रयास कर रहे है। कुछ संस्थाओं द्वारा हिन्दू समाज से हमारे भाइयों को अलग करने के निमित फंडिंग की जा रही है। हमारा समाज अब जाग चुका है। इनके चंगुल में नही आएगा। हमें बाबा साहब के मंत्र शिक्षित बनो संघर्ष करो पर चलने का संकल्प लेते स्वावलम्बी भारत बनाना है। शिक्षा के बिना हमारा शोषण ही होगा। अपनी संतानों को देशभक्त व शिक्षित बनाने की आवश्यकता है।

वीरांगना संतोष बरबड़, आनन्द कवंर का शॉल ओढ़कर अभिनन्दन किया। गोभक्त रेवत प्रजापत व अमृत पालीवाल, स्वच्छता कर्मी रवि, अमित, आत्माराम, गोविंद, किशोर, मनोज, विनोद, रामूराम, सोनु, निकिता पूजा का शाॅल ओढ़ाकर व माला पहनाकर वीरांगना व अतिथियों ने सम्मान किया। शिक्षाविद मनसुख पालीवाल ने सभी का आभार प्रकट किया। मंच संचालन पपुराम गोदारा ने किया। कार्यक्रम में नखतेश भील, कर्ण नाथ कालबेलिया, आईदान राम मेगवाल, भंवरलाल बावरी, मांगीलाल सियाक़, अलसीराम बिश्नोई, हीरालाल सुथार, विजय कुमावत, नथुराम कुमावत, श्रीकांत भारद्वाज, बिरमाराम सेन, बीरबल भील, किशन मेगवाल, ओमप्रकाश, प्रेमाराम भील भोजो की बाप, मांगीलाल पालीवाल, एडवोकेट मदन शर्मा, एडवोकेट वीजय तंवर, धूड़चन्द कोठारी, जगदीश पालीवाल, ओम राइका, हीरालाल पालीवाल, धर्मेंद्र तंवर, महेश होपारडी, एडवोकेट रवि पालीवाल, भीखुलाल, शिक्षक नेता मांगीलाल कुमावत, प्रकाश गुचिया, भोमराज पालीवाल, सुभाष सेन, भगवान सिंह, सुरेश, पुखराज पालीवाल, दिनेश खत्री, सुरेश खत्री, जब्बरसिंह, रामचन्द्र सोलंकी, मनोज लोहिया, भोमराज सुथार, शिक्षक सांगाराम, अखेराज आदि मौजूद रहे।