Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विकास के लिए धन की कमी नही, लेकिन स्वीकृत कार्य समय पर पूर्ण करावे : सीईओ सुराणा

सीईओ ने जिले के पहले कचरा संग्रहण का किया लोकार्पण बाप ग्राम पंचायत के 2 वर्ष में हुए विकास कार्यो की सीईओ ने देखी 20 मिनट की लघु फिल्म बाप ...

सीईओ ने जिले के पहले कचरा संग्रहण का किया लोकार्पण
बाप ग्राम पंचायत के 2 वर्ष में हुए विकास कार्यो की सीईओ ने देखी 20 मिनट की लघु फिल्म

बाप न्यूज़ | बाप कस्बे में रिण सड़क मार्ग पर बने जिले के पहले कचरा संग्रहण केंद्र का गुरूवार को मुख्य काय्रकारी अधिकारी, जिला परिषद जोधपुर अभिषेक सुराणा ने समारोह पूर्वक लोकार्पण कर दिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए इस कचरा संग्रहण केंद्र पर 13.60 की लागत आई है। इससे पहले सीईअो सुराणा ने मेघराजसर तालाब का अवलोकन किया तथा वंहा बंधाए गए घाटों को देखा। तालाब पर पंचायत द्वारा करवाए गए कार्यो की सीईओ ने भूरि भूरि प्रशंसा की। कस्बे के मुख्य बाजार में स्थानीय ग्राम पंचायत के 2 वर्ष के विकास कार्यो की सीडी का सीईओ सुराणा ने विमोचन किया। इन विकास कार्यो को लेकर बनाई गई 20 मिनट की लघु फिल्म को उसी समय बाजार में ही बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। जिसे सीईओ सहित ग्रामीणों ने भी देखा। विकास कार्यो को लेकर बनाई गई लघु फिल्म देख सीईओ सुराणा काफी प्रभावित हुए तथा कहा कि जिले में स्वीकृत कार्य समय पर पूर्ण करने वाली पहली ग्राम पंचायत बाप है। गांव के विकास में बजट की कोई कमी नही है। लेकिन कार्य समय पर पूर्ण होना चाहिए। जिले के सुदूर क्षेत्र बाप में पंचायत बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि 18 -20 साल पहले गांव की परिभाषा थी कच्ची रोड़, कीचड़, मिट्टी। लेकिन अब गांव की परिभाषा बदल चुकी है। गांवों में बढिया सड़के बन रही है। पानी निकासी के लिए नालियां बनाई जा रही है। सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है। बाप सरपंच लीलादेवी पालीवाल ने बाप गांव का शहर की तर्ज पर विकास करवाया है। सीईओ सुराणा ने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियो से आग्रह किया कि गांवो में ग्रेवल सड़क व पानी संचय के टांका निर्माण का कार्य प्राथमिकता से रुचि लेकर करवाये। 

रूची लेकर किया समय पर कार्य पूर्ण 

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुराणा कचरा संग्रहण केंद्र का फीता काट लोकार्पण करते हुए कहा कि उन्हे खुशी है कि जोधपुर जिले का पंचायत स्तर पर पहला कचरा संग्रहण केंद्र ग्राम पंचायत बाप में तैयार हुआ है। जिले में काफी तादाद में इस तरह के केंद्र बनने है। अब अन्य पंचायते भी इस मॉडल को अपनाकर स्वच्छ भारत मिशन को सम्बल प्रदान करेंगे। उन्होंने सहायक अभियंता प्रदीप छंगाणी विशेष जिक्र करते हुए कहा कि उन्होने रुचि लेकर योजना को अमलीजामा पहनाया। सरपंच पालीवाल का भी सहयोग सराहनीय है। सुराणा ने कहा कि कचरा संग्रहण का कार्य बहुत आवश्यक है। सम्पूर्ण स्वच्छता के कई फायदे है। गांव साफ सुथरा रहेगा तो बीमारियों से भी निजात मिलेगी। कार्यक्रम में विकास अधिकारी प्रवीण सिंह, एडवोकेट रतन सिंह भाटी, जिला परिषद सदस्य ठेकेदार रेशमाराम गोदारा, सरपंच लीलादेवी, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, ख़िदरत सरपंच हनुमान विश्नोई, सहायक अभियन्ता प्रदीप छंगाणी, वीरांगना सन्तोष बरबड़, उप सरपंच गोपाल भट्टड, सुबेदार टिकुराम, गिरधारी हुडा, पूर्व उप सरपंच कमल व्यास, सरादीन, ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, हीरालाल, अशोक माली, सुरेंद्र पालीवाल, सिकन्दर खालत, श्रीबलभ व्यास, वार्ड पंच रामचंद्र पालीवाल, नारायण कुमावत, मनोज पुरोहित, गणपत भाट, राधेश्याम खत्री, सरस्वती रंगा, गवरी देवी सुथार, हरखू देवी माली, अखेराज खत्री, नंदकिशोर तवंर, नारायण मेहरा, ललित गुचिया, प्रेम माली, मोहित माली आदि मौजुद रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक पालीवाल व भोमराज सुथार ने किया।