Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन डब्ल्यूएचओ की टीम ने किया निरीक्षण

बाप न्यूज |  0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोग से मुक्त रखने के उद्देश्य से 18 से 20 सितंबर तक तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभि...

बाप न्यूज0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोग से मुक्त रखने के उद्देश्य से 18 से 20 सितंबर तक तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चल रहा है। बीसीएमओ डॉ. विमल कुमार ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान बनाकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए बाप क्षेत्र में कुल 236 बूथ व 498 टीम बनाई गई है, जो कि क्षेत्र के 29022 घरों में कुल 40321 बच्चों को दवा पिलाएंगे। राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन बूथ पर व दूसरे व तीसरे दिन सोमवार व मंगलवार को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। जिसकी राज्य, जिला, ब्लॉक व सेक्टर स्तर से निगरानी व समीक्षा की जा रही है। बीसीएमओ ने बताया कि इसी निगरानी कार्यक्रम के तहत सोमवार को राज्य स्तर व विश्व स्वास्थ्य संगठन के दल ने बाप क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण व जांच दल में उत्तर क्षेत्र दिल्ली के टीम लीडर डॉ. विशेष कुमार, उत्तर क्षेत्र राजस्थान के टीम लीडर डॉ. राकेश विश्वकर्मा, निरीक्षण चिकित्सा अधिकारी डॉ. कीर्ति पटेल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. पर्वत सिंह भाटी शामिल रहे। निरीक्षण दल ने धोलिया, राणेरी व बारू के बूथों पर जाकर कार्यक्रम का निरीक्षण किया तथा पोलियो की दवा पिला रही टीम व लाभार्थियों के अभिभावकों से भी चर्चा की। टीम ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नियमित टीकाकरण को मजबूती प्रदान करना तथा दिसंबर 2023 तक मिजल रूबेला के पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्होंने पोलियो की दवा पिला रही टीम को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश भी दिए।