Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अच्छे प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत जरूरी, खेल खेल की भावना से खेलना प्रथम कर्तव्य : एसडीएम मांगीलाल

बाप न्यूज़ | बाप उप खंड मुख्यालय पर 12 सितंबर से प्रारम्भ हुए ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलम्पिक का गुरुवार को समापन हुआ। समापन सम...

बाप न्यूज़ | बाप उप खंड मुख्यालय पर 12 सितंबर से प्रारम्भ हुए ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलम्पिक का गुरुवार को समापन हुआ। समापन समारोह में बोलते उपखंड अधिकारी मांगीलाल ने कहा कि अच्छे खिलाड़ी बनने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। गांवो की प्रतिभाओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। खिलाड़ी को हमेशा खेल खेल की भावना से खेलने चाहिए। गांवो की प्रतिभाओं को ग्रामीण ओलम्पिक एक मंच सरकार ने दिया है। विजेता टीम से हमे सीख लेनी चाहिए। उप विजेता थोड़ी मेहनत कर अगली बार विजेता बने। ब्लॉक स्तरीय खेल व्यवस्था में हर प्रकार से सहयोग करने वाले तथा विजेता, उप विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
विकास अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि महिला कबड्डी में नेवा की ढाणी विजेता बाप उप विजेता, कबड्डी में बाप विजेता मोटाई उप विजेता, खो खो में कानासर विजेता सोनलपुरा उप विजेता, क्रिकेट में बाप विजेता हिंडालगोल उप विजेता, बालीबाल शूटिंग में नेवा विजेता व बाप उप विजेता, बालीबाल में धोलिया विजेता व टेकरा उप विजेता, हॉकी में भाखरिया विजेता रही। विजेता टीम जिला स्तर पर खेलेगी। ये
समापन समारोह में सीबीईओ मनफूल सिंह, तहसीलदार रमजान खा, नायब तहसीलदार रमेश चंद्र, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सोलंकी, प्रिसिपल प्रतिभा सामौर, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट रतनसिंह धोलिया,  मनोज, हबीब मेहर, मांगीलाल बिश्नोई, पपुराम गोदारा, अशोक कुमावत, शारीरिक शिक्षक गणपत सिंह, अवधेश चारण, एएसआई देवाराम, नवीन, भवर सिंह, पीसी यादव, मानक राम डारा, शिवनाथ विश्नोई, विजय कुमावत, भोमराज तंवर, राधे श्याम तंवर, श्याम सुंदर राजपुरोहित आदि मौजूद रहे। 
मंच संचालन मांगीलाल कुमावत व रेखचन्द पालीवाल ने किया।लोकगीत कलाकार लंगा पार्टी ने लोक गीतों से समापन समारोह में समा बांधा।