Page Nav

HIDE
Monday, May 19

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

तालाब में डूबने से एक युवक की मौत

बाप न्यूज़ |  कस्बा स्थित मेघराजसर तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसनेरी निवासी अशोक कुमार पुत्र भगवानाराम मेघव...

बाप न्यूज़ |  कस्बा स्थित मेघराजसर तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसनेरी निवासी अशोक कुमार पुत्र भगवानाराम मेघवाल सोमवार को दोपहर बाद अपने परिजनों के साथ बाप में मेघराजसर तालाब स्थित भैरव मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए आया था। मंदिर में प्रसाद चढाने के बाद वह तालाब किनारे टहल रहा था कि उसका पैर फिसल गया, जिससे वह तालाब में गिर गया। वंहा खड़े लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तालाब गहरा होने की वजह से उन्हे सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर बाप थाना से हैंड कांस्टेबल नवीन, कांस्टेबल श्रीचंद आदि मौके पर पहुंचे। तालाब में युवक के गिरने के समाचार कस्बे में फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने तैराक सिकन्दर खालत, मोहम्मद शरीफ, रईस मेहर, सबीर मेहर की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद शव परिजनो को सपुर्द कर दिया।