Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जोधपुर हिंसा मामला, विहिप व अन्य संगठनों ने दिया ज्ञापन, दोषी लोगो को कठोर सजा की मांग

बाप न्यूज : अखेराज खत्री | बाप कस्बे के विभिन्न हिन्दू संगठन विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, हिन्दू जागरण मंच, सीमाजन कल्याण समिति, गोक्रां...

बाप न्यूज : अखेराज खत्री | बाप कस्बे के विभिन्न हिन्दू संगठन विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, हिन्दू जागरण मंच, सीमाजन कल्याण समिति, गोक्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखण्ड प्रशासन के माध्यम से भेजकर जोधपुर में ईद के दिन पूर्व नियोजित तरीके से हिंसा फैलाने वाले गुंडों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की। पत्र में बताया कि जालोरी गेट जोधपुर में स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति के मूंह पर पट्टी बांध हरे रंग का झंडा लगाने की घटना एक सोची समझी योजना के तहत करने के बाद हिंसा को अंजाम देकर जोधपुर शहर का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का हिस्सा है। एक विशेष समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज के बाद घरो में घुसकर तोड़ फोड़ कर गाड़ियों को नुकसान पहुंचाना, चलते राहगीरों को चाकू मारना, तलवारें लहराकर भय पैदा करने का कृत्य किया जो कि बहुत निंदनीय है। ऐसे तत्वों के खिलाफ अगर समय पर कठोर कार्यवाही नही हुई तो गुंडों के हौसले बुलंद होंगे। इस घटना में राज्य सरकार के इशारे पर निर्दोष लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है। यह खुलम खुला तुष्टिकरण है। ज्ञापन में दोषी लोगो पर देश द्रोह का मामला दर्ज करने, हिंसा का शिकार हुए हिन्दू परिवारो को मुआवजा देने तथा प्रशासन के साथ जो भी दोषी है उन्हें सजा दिलाने की मांग की गई।

विहिप के 50 से अधिक कार्यकर्ता जुलूस के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। मगर अधिकारी अन्यत्र मीटिंग में होने पर ज्ञापन उपखण्ड कार्यालय के लिपिक को सौपा। ज्ञापन सौंपते समय विहिप प्रखंड अध्यक्ष हीरा लाल पालीवाल, वार्ड पंच सुरेश, महेश पालीवाल, मोहन पालीवाल, जुगल पुरोहित, मोती राजा, मोहन सिंह उदट, धूड़ चंद कोठारी, सत्यनारायण मेगवाल, मोहन भैया, दामोदर, रमेश, मुरलीधर, अजब नाथ, सुरमनाथ, मनीष, सुशील हिन्दू, घनश्याम, अखेराज, प्रतापसिंह, मगसिंह, झबर सिंह, जसराज राठी, भीखू लाल, कृष्ण पाल सिंह, बहादुर सिंह हिराई, रेवतीप्रसाद, एडवोकेट रवि, रमेश सेन, मुलसिंह,  जगदीश, एडवोकेट कालूराम, एडवोकेट लाल सिंह, सीताराम तथा विजय आदि उपस्थित थे।