Page Nav

HIDE
Monday, July 14

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

बाप में कानसिंह की सिड्ड व लूणी में हमीरनगर में अनुदानित चारा डिपो खुलेंगे

प्रतीकात्मक फोटो
बाप न्यूज़ | जोधपुर जिले में बाप पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कानसिंह की सिड्ड व लूणी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हमीरनगर में अनुदानित चारा डिपो खुलेंगे। जिला कलेक्टर आपदा प्रबंधन एवं सहायता जोधपुर ने चारा डिपो खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। अनुदानित चारा डिपो खुल जाने से पशु पालकों को काफी राहत मिलेगी। बाजार में चारे के भाव आसमान छू रहे है। ऐसे में अनुदानित चारा डिपो की मांग काफी समय से उठ रही थी। अनुदानित चारा खुलने से लघु एवं सीमांत कृषकों को अनुदानित दर पर चारा उपलब्ध होगा।