Page Nav

HIDE
Sunday, July 13

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

आग से जला पड़वा, घरेलू सारा सामान जला

बाप न्यूज   |  निकटवर्ती शेखासर गांव में सोमवार सुबह हुई आगजनी की घटना में एक रहवासी पड़वा व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के...


बाप न्यूज  | निकटवर्ती शेखासर गांव में सोमवार सुबह हुई आगजनी की घटना में एक रहवासी पड़वा व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार शेखासर में नखताराम ढाेली के कच्चे पड़वे में सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। घटना के समय घर में केवल नखताराम की पत्नी ही थी। आग लगने की सूचना मिलते ही अजीत सिंह, नखताराम, अनुराम, कृष्णाराम, लूणाराम, मांगीलाल, नरेश, राजाराम, भोमाराम, धन्नाराम,  जाेगाराम, लालाराम व नरपतराम भील सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीण रेत व पानी डाल आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तेज हवा की वजह से लोगों को आग पर काबू पाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। आग से पड़वा व एक झूंपा जलकर नष्ट हाे गया। साथ ही उसमें रखा सारा घरेलू सामान व आवश्यक कागजात आदि जल गए। ग्रामीणों ने उपखंड प्रशासन से पीड़ित को सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।